17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

23 को पूर्णिया में चुनावी सभा करेंगे राहुल गांधी

पूर्णिया : राजग और यूपीए गठबंधन के प्रत्याशियों की अबतक भले ही आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं हुई हो पर नेताओं के आने का कार्यक्रम तय होने लगा है. आगामी 18 अप्रैल को दूसरे चरण में पूर्णिया प्रमंडल के चार में से तीन जिलों में होनेवाले मतदान के लिए होली के बाद ताबड़तोड़ नेता आने […]

पूर्णिया : राजग और यूपीए गठबंधन के प्रत्याशियों की अबतक भले ही आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं हुई हो पर नेताओं के आने का कार्यक्रम तय होने लगा है. आगामी 18 अप्रैल को दूसरे चरण में पूर्णिया प्रमंडल के चार में से तीन जिलों में होनेवाले मतदान के लिए होली के बाद ताबड़तोड़ नेता आने लगेंगे.
आगामी 23 मार्च को अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी पूर्णिया में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. यह जानकारी जिला कांग्रेस अध्यक्ष इंदू सिन्हा ने दी. उन्होंने बताया कि श्री गांधी रंगभूमि मैदान में दिन के 12 बजे चुनावी सभा करेंगे. इस कार्यक्रम को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय और प्रदेश नेता कल से यहां कैंप करेंगे.
उन्होंने बताया कि श्री गांधी के कार्यक्रम को लेकर कार्यक्रम स्थल की अनुमति ले ली गई है. गौरतलब है कि महागठबंधन की ओर से अबतक सीट और प्रत्याशियों की घोषणा नहीं हो पायी है. पार्टी सूत्रों ने दावा किया है कि बुधवार तक प्रत्याशियों की घोषणा हो जायेगी. पूर्णिया प्रमंडल की चार में से तीन सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें