28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जयराम हत्याकांड में पांच नामजद, चार गिरफ्तार

अमुआ के डाली झूलें बनवारी… पर झूम उठे श्रद्धालु 22 शिक्षकों को सेवामुक्त करने का आदेश, जांच के दायरे में अब सात पूर्णिया : निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की ओर से फर्जी टीइटी प्रमाणपत्र पर बहाल शिक्षकों की जांच के क्रम में बड़ी कार्रवाई हुई है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जांचोंपरांत जिले के 22 शिक्षकों को […]

अमुआ के डाली झूलें बनवारी… पर झूम उठे श्रद्धालु

22 शिक्षकों को सेवामुक्त करने का आदेश, जांच के दायरे में अब सात
पूर्णिया : निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की ओर से फर्जी टीइटी प्रमाणपत्र पर बहाल शिक्षकों की जांच के क्रम में बड़ी कार्रवाई हुई है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जांचोंपरांत जिले के 22 शिक्षकों को सेवामुक्त करने का निर्देश संबंधित नियोजन इकाई को दिया है. वहीं दूसरी ओर सात और शिक्षकों के टीइटी प्रमाणपत्र को संदिग्ध मानते हुए उनके प्रमाणपत्रों का सत्यापन कराने का आग्रह निगरानी अन्वेषण ब्यूरो से किया गया है. गौरतलब है कि निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के पत्र के आलोक में जिले के 29 शिक्षक- शिक्षिका को भौतिक सत्यापन के लिए 16 अगस्त को डीपीओ स्थापना के कार्यालय में बुलाया गया था.
इनमें से मात्र नौ शिक्षक ही मूल कागजात के साथ उपस्थित पाये गये. इसमें से दो शिक्षकों का प्रमाणपत्र संदिग्ध पाया गया, जबकि अन्य सात की जांच की आवश्यकता बतायी गयी. वहीं 20 शिक्षक अनुपस्थित रहे और उनके प्रमाण पत्रों का मिलान जब टीइटी सीडी से कराया गया, तो उसमें व्यापक गड़बड़ियां पायी गयी. इस प्रकार कुल 22 शिक्षकों को सेवामुक्त करते हुए वेतन मद में प्राप्त राशि को वसूली का निर्देश दिया गया है.
जिन शिक्षकों के प्रमाणपत्र की जांच कराने का आग्रह निगरानी से किया गया, उसमें प्रावि शिक्षा कॉलोनी पूर्णिया की सीमा कुमारी, राबुवि भीमा के अनिल कुमार
22 शिक्षकों को…
मवि जगनगरा बीकोठी के विनोद कुमार भगत, मवि मगुरजान बीकोठी के राजीव कुमार, मवि बनियापट्टी केनगर की श्वेता शिवानी, प्रावि कुशहा हरिजन टोला बनमनखी के चंदन कुमार जायसवाल और प्रावि सतडोव पूर्णिया के राहुल कुमार शामिल हैं. वहीं प्रावि कुसुमराही बीकोठी के नवीन कुमार और प्रावि एतवारी टोला बलिया रूपौली के नवीन कुमार का न केवल टीइटी रोल नंबर, बल्कि नाम और पिता नाम एक ही पाया गया. जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों में से एक अथवा दोनों ही फर्जी शिक्षक है.
वहीं जो शिक्षक शिक्षिकाएं अनुपस्थित रही, उनके टीइटी प्रमाणपत्र का कार्यालय में मौजूद टीइटी सीडी से मिलान किया गया, तो संदेहास्पद पाया गया. इनमें प्रावि धनेश्वर टोला मलिनिया बनमनखी के मनसा रानी, प्रावि नगरह वासा हरिजन टोला के मनसा रानी, प्रावि जगदीशपुर मुसहरी बनमनखी की पूनम कुमारी, प्रावि कौशकीपुर रूपौली की पूनम कुमारी, प्रावि हरि टोल बनमनखी के अनिल कुमार, प्रावि धांगड़ टोला रूपौली के चंदन कुमार जायसवाल, मवि नगराही धीमा बनमनखी की शोभा कुमारी, प्रावि तिनटंगा रूपौली शोभा कुमारी, प्रावि ठाकुरपट्टी बनमनखी के संजीव कुमार, मवि चांदपुर बंगहा बनमनखी के संजीव कुमार, प्रावि रायभीर टोला बनमनखी की रूबी कुमारी, प्रावि शांतिनगर लक्ष्मीपुर बनमनखी की रूबी कुमारी, प्रावि रामबाबू बासा इस्माइलपुर रूपौली की रूबी कुमारी, मवि दिवराबाजार बीकोठी के राहुल कुमार, प्रावि सुनीलनगर रूपौली की श्वेता शिवानी, प्रावि बरबन्ना बीकोठी की सीमा कुमारी, प्रावि कौशकीपुर रूपौली के विनोद कुमार, प्रावि ओटना धमदाहा के राजीव कुमार, प्रावि मखनाहा श्रीनगर के प्रीति कुमारी, प्रावि कौशकीपुर रूपौली की प्रीति कुमारी शामिल हैं.
टिप्पणी.
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने जांच में पायी अनियमितता
सेवामुक्त हुए शिक्षकों से वसूली जायेगी वेतन मद में मिली राशि
कसबा में दिव्यांग युवती से सामूहिक दुष्कर्म, सदर अस्पताल में कराया भर्ती

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें