18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दहेज की खातिर पत्नी की हत्या, पहले फांसी लगाया फिर जलाकर मार डाला और उसके बाद…

पूर्णिया : दहेज के 20 हजार बकाये रुपये की खातिर पति ने अपनी नवविवाहिता पत्नी की हत्या कर दी. मृतका सादिका खातून (22) नवगछिया के ध्रुवगंज निवासी मो अतीक की पुत्री थी. आरोपित पति मो नशीम से उसकी शादी दो माह पूर्व हुई थी. घटना मंगलवार को मधुबनी टीओपी के मौलवी टोला स्थित मो जावेद […]

पूर्णिया : दहेज के 20 हजार बकाये रुपये की खातिर पति ने अपनी नवविवाहिता पत्नी की हत्या कर दी. मृतका सादिका खातून (22) नवगछिया के ध्रुवगंज निवासी मो अतीक की पुत्री थी. आरोपित पति मो नशीम से उसकी शादी दो माह पूर्व हुई थी. घटना मंगलवार को मधुबनी टीओपी के मौलवी टोला स्थित मो जावेद के मकान में हुई, जहां आरोपित पति मृतका के साथ किराये पर रह रहा था. घटना की जानकारी के बाद मृतका के माता-पिता व परिजन ध्रुवगंज से मौलवी टोला पहुंचे और कमरे में पड़े शव को देख कर हंगामा मचाया.

परिजनों ने आरोपित पति पर हत्या करने का आरोप लगा कर जम कर पिटाई कर दी. इसके बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गयी. मौके पर सदर एसडीपीओ कृष्ण कुमार राय, सदर अंचल (अ) के पुलिस निरीक्षक अमर कुमार, मधुबनी टीओपी अध्यक्ष आदित्य कुमार सदल बल पहुंच कर घटना का जायजा लिया. हंगामे को देख कर दंगा निरोधी दस्ता भी घटनास्थल पर बुलाया गया. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया, वहीं आरोपित पति को गिरफ्तार कर थाना लाया गया.

पहले हालत गंभीर, फिर पांच मिनट बाद दी मौत की सूचना

मृतका के पिता मो अतीक ने बताया कि उसकी पुत्री को दामाद ने फांसी लगायी और फिर जला कर मार डाला. उन्होंने बताया कि हत्या दो दिन पूर्व ही कर दी गयी है और जब शव को ठिकाना नहीं लगा सका तो मंगलवार को दामाद ने फोन पर मौत की सूचना दी. उन्होंने बताया कि दामाद ने दोपहर को फोन कर कहा कि उनकी पुत्री की हालत गंभीर है. फिर पांच मिनट बाद फोन पर कहा कि उसकी मौत हो गयी है. शव को देख कर स्पष्ट रूप से प्रतीत होता है कि दो तीन पूर्व ही हत्या की गयी है.

दो दिन बाद पैसे लेकर आनेवाले थे
मृतका के चाचा मो अकबर ने बताया कि सादिका खातून की शादी में मो नशीम को दहेज के रूप में 50 हजार रुपये में 30 हजार रुपये दिये गये थे. 20 हजार रुपये बकाये के लिए वह अक्सर तकादा कर रहा था. दो दिन बाद बकाये रुपये का इंतजाम कर पूर्णिया आने वाले थे लेकिन आने में बिलंब होने के कारण ऐसी घटना हो गयी.

आरोपित पति पेशे से है एमआर
पिता ने बताया कि उनका दामाद मो नशीम दवा कंपनी में एमआर है. वह मूल रूप से बनमनखी थाना के वीर नगर का निवासी है. मृतका के दो भाई व तीन बहन है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel