पूर्णिया : धमदाहा थाना क्षेत्र के फुटकाही गांव में पांच वर्षीया बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना घटित हुई. पीड़िता की फुआ ने बताया कि बच्ची के पिता की किडनी खराब है, जिसके इलाज के लिए उसकी मां उसे लेकर दिल्ली के एम्स गयी है. पीड़िता की फुआ एक स्कूल में रसोइया है.
बुधवार को स्कूल में खाना बनाने के बाद बच्ची को अपनी छोटी बहन के घर पहुंचा कर धान रोपने चली गयी. शाम के पांच बजे गांव के ही दो युवक बच्ची को उसकी फुआ के घर पहुंचाने की बात कह कर उसे साथ लेकर चले गये. दोनों युवक बच्ची को खेत में लेकर चले गये और जबरन दोनों ने दुष्कर्म किया.