13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेजस्वी प्रसाद यादव का केंद्र व राज्य सरकार पर हमला, कहा- सत्ता और कुर्सी की नहीं, यह विचारधारा की लड़ाई

पूर्णिया : भारत एक रहेगा या टूटेगा, फैसला आपको करना है. देश में अघोषित आपातकाल की स्थिति है. केंद्र और राज्य में तानाशाह की सरकार चल रही है. देश के संविधान पर खतरा है. हमारी लड़ाई विचारधारा की लड़ाई है. सत्ता और कुर्सी का हमें कोई लालच नहीं है. ये बातें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव […]

पूर्णिया : भारत एक रहेगा या टूटेगा, फैसला आपको करना है. देश में अघोषित आपातकाल की स्थिति है. केंद्र और राज्य में तानाशाह की सरकार चल रही है. देश के संविधान पर खतरा है. हमारी लड़ाई विचारधारा की लड़ाई है. सत्ता और कुर्सी का हमें कोई लालच नहीं है. ये बातें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार को बायसी में आम सभा को संबोधित करते हुए कहीं. तेजस्वी ने कहा कि हमारा देश विविधता के लिए जाना जाता है और हमारी पहचान भाईचारा वाली है. वहीं, इन दिनों भाईचारा संकट में है. इससे बड़ी विडंबना और क्या हो सकती है कि इस देश को तड़ीपार लोग चला रहे हैं. मुझे गर्व है कि मैं उस बाप का बेटा हूं, जिसने कभी विचारधारा के साथ समझौता नहीं किया.

तेजस्वी ने कहा कि लालू एक विचारधारा हैं और यह विचारधारा ही संविधान की रक्षा कर सकती है. जनता के बीच इसलिए आये हैं कि यहां तारीख नहीं होती है, बल्कि सीधे फैसला सुनाया जाता है. लालू प्रसाद जी ने कहा था कि जब भी मन निराश हो जनता के बीच जाना वहां से ऊर्जा मिलेगी. इसलिए आप सबों के बीच आया हूं. उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि पकौड़ा की दुकान खोलना अच्छी बात हो सकती है, लेकिन प्रति वर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार का वादा करनेवाली केंद्र सरकार को पकौड़ा की दुकान के लिए पूंजी और दुकान उपलब्ध कराना चाहिए.

वहीं, नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि दहेज बंदी के लिए मानव शृंखला बनाने वाले राज्य के मुखिया अगर बेरोजगारों की मानव शृंखला बनाते तो बेरोजगारों का भी कुछ भला हो जाता. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला राजद अध्यक्ष दिलीप कुमार यादव और मंच संचालन विधायक हाजी अब्दुल सुभान ने किया. सभा को पूर्व केंद्रीय मंत्री मंगनी लाल मंडल, तनवीर हसन, प्रदेश राजद अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे, सांसद बुलो मंडल, विधायक नीरज यादव, विधायक फराज फातमी, अरुण यादव, कमर आलम आदि ने संबोधित किया.

तेजस्वी को दिया गया चांदी का मुकुट

युवा राजद नेता सह पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पूर्णिया से सभा स्थल बायसी जाने के दौरान जिप उपाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह के आवास चंदन नगर गुलाबबाग में भव्य स्वागत किया गया. जिप उपाध्यक्ष छोटू सिंह के पिता ईश्वर चंद्र सिंह ने पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को चांदी का मुकुट पहना कर स्वागत किया और आशीर्वाद दिया. इस अवसर पर भागलपुर के सासंद बुलो मंडल, राजद के जिलाध्यक्ष सह पूर्व धमदाहा विधायक दिलीप यादव को शाल देकर सम्मानित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें