9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आग से जले 10 घर जले, एक झुलसा व कई मवेशी मरे

एक झुलसा व कई मवेशी मरे

प्रतिनिधि, अमौर. अमौर थाना क्षेत्र अन्तर्गत झौवारी पंचायत के खमेला गांव में गुरूवार की देर रात भीषण आग लगने से दस परिवारों के आशियाने जलकर राख हो गये तथा इसमें एक व्यक्ति गभीर रूप से झुलस गया. इसका उपचार पूर्णिया में चल रहा है. अग्निपीड़ितो के अनुसार गुरूवार की देर रात लोग अपने घरों में सो रहे थे. इसी बीच रात करीब साढ़े 12 बजे जनक लाल यादव के घर में अचानक आग लग गयी. घर में आग लगने का पता चलते ही परिवार के लोगों में अफरा- तफरी मच गयी. शोर मचाते हुए परिवार के लोग घर से बाहर निकलने लगे. आग की लपटे उठने के कारण प्रभावित परिवार को सामान निकालने का मौका नहीं मिल सका. इस बीच आस- पड़ोस के लोग भी जमा हो गए. लोग तत्परता दिखाते हुए आग बुझाने में जुट गए लेकिन देखते ही देखते आग बेकाबू हो गयी. एक के बाद एक घर आग की चपेट में आने लगे. इस बीच अगलगी की सूचना मिलते ही अमौर थाना से फायार ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गयी. फायरब्रिगेड ने ग्रामीणों के साथ मिलकर करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. तब तक दस परिवरों के घर राख की ढेर में तब्दील हो गयी. इस अगलगी की घटना में पांच बकरी जलकर मर गए और दो गाय बुरी तरह से झुलस गए हैं.साथ ही इस आगलगी की घटना में मवेशी निकालने गए जनक लाल यादव भी बुरी तरह से झुलस गए हैं. घटना अग्निपीड़ितों के घरों में रखे अनाज, बर्तन, वस्त्र, फर्नीचर, गहना जेवर सहित 15 लाख से आधिक की सम्पत्ति का नुकसान होनै के अनुमान है. अग्निपीड़ितों में जनक लाल यादव, राजेश यादव, माणिकचंद यादव, राज कुमार यादव, फूल कुमार, सदानंद यादव,विष्णुदेव यादव आदि मुख्य रूप से शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel