पूर्णिया.यातायात पुलिस द्वारा मंगलवार को शहर के लाइन बाजार चौक के पास सड़क अतिक्रमण कर अवैध रूप से खड़ी वाहनों को चिन्हित किया गया और उन्हें जुर्माना लगाया गया.इस दौरान सड़क पर अवैध तरीके से खड़े दर्जनों वाहन एवं बाइक मालिकों के बीच हड़कंप मच गया.ट्रैफिक डीएसपी कौशल किशोर कमल के नेतृत्व में अवैध पार्किंग के खिलाफ चार चक्का वाहन एवं बाइक मालिकों को लगभग डेढ़ लाख रुपये का जुड़वाना किया गया.इस संबंध में ट्रैफिक डीएसपी कौशल किशोर कमल ने बताया कि शहर में अवैध पार्किंग के खिलाफ अभियान चलाया गया है और जुर्माना किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है