Purnea Crime News: बिहार के पूर्णिया जिले से इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. सोमवार दोपहर खेल रहे 5 साल के बच्चे को आइसक्रीम का बहाना बनाकर एक युवक सुनसान घर में ले गया और उसके साथ शोषण किया. बच्चा बदहवास हालत में मिला और उसे तुरंत जीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया.
घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कहा है कि परिजनों की लिखित शिकायत मिलते ही आरोपी पर POCSO एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई होगी.
खेलते-खेलते गायब हुआ बच्चा
पीड़ित बच्चा कुछ दिन पहले ही अपनी नानी के घर आया हुआ था. सोमवार दोपहर करीब 2 बजे वह घर के पास अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था. इसी दौरान गांव का ही रहने वाला एक आइसक्रीम विक्रेता वहां पहुंचा. उसने बच्चे को आइसक्रीम खिलाने का बहाना बनाया और बहला-फुसलाकर पास के ही एक सुनसान घर में ले गया.
बताया जाता है कि आरोपी ने सुनसान पड़े घर में बच्चे के साथ दरिंदगी की. घटना के बाद बच्चे की हालत बिगड़ गई और आरोपी उसे उसी हाल में छोड़कर भाग निकला. इस बीच काफी देर तक बच्चा घर नहीं लौटा तो परिजन परेशान हो गए और उसकी तलाश शुरू की. बच्चों से पूछताछ में पता चला कि वह आइसक्रीम बेचने वाले के साथ गया है.
पुलिस और एंबुलेंस ने पहुंचाया अस्पताल
घटना की सूचना डायल 112 पर दी गई. पुलिस टीम और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और बच्चे को पूर्णिया जीएमसीएच में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों के अनुसार, बच्चा फिलहाल इलाज के अधीन है. मामले पर सदर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि उन्हें अभी तक परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. मामले की जानकारी जुटाई जा रही है.
पुलिस जांच जारी, POCSO एक्ट में होगी कार्रवाई
सदर थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि अभी तक लिखित शिकायत नहीं मिली है, लेकिन जैसे ही आवेदन आएगा, आरोपी पर POCSO एक्ट के तहत कार्रवाई होगी. इस कानून में बच्चों से यौन शोषण के मामलों पर कड़ी सजा का प्रावधान है.

