Purnea Airport: नवनिर्मित पूर्णिया एयरपोर्ट से सितम्बर माह की 15 तारीख को शुरू हुए घरेलू उड़ान में दो शहरों के लिए शुरू की गयी हवाई सेवा के बाद दो और महानगरों के लिए सीधी उड़ान के शुरू हो जाने से हवाई यात्रा करने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हुई है. कोलकाता और अहमदाबाद के बाद दिल्ली और हैदराबाद के लिए सीधी विमान सेवा के शुरू होते ही यहां यात्रियों की संख्या में काफी अच्छी बढ़त देखी जा रही है.
लगातार बढ़ रही यात्रियों की संख्या
सितम्बर में पूर्णिया एयरपोर्ट के उदघाटन के समय दो एयरलाइंस इंडिगो और स्टार एयर ने कोलकाता और अहमदाबाद के लिए अपनी उड़ान सेवा शुरू की थी लेकिन पूर्व से घोषित उड़ान के मद्देनजर 26 अक्टूबर से इंडिगो एयरलाइंस ने दिल्ली और हैदराबाद के लिए भी अपनी सीधी सेवाएं शुरू कर दीं इस वजह से जहां पूर्णिया एयरपोर्ट पर न सिर्फ विमानों की आवाजाही की संख्या में बढ़ोतरी हुई बल्कि यात्रियों की संख्या में भी इजाफा हुआ. वहीं त्योहारी मौसम के बाद विधानसभा चुनाव और अब शादी ब्याह के सीजन को लेकर भी यह बढ़त अब तक बनी हुई है जो एक शुभ संकेत है.
नवम्बर माह में भी यात्रियों की अच्छी रही आवाजाही
बीते माह विभिन्न पर्व और त्योहारों को लेकर पूर्णिया एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में यात्रियों का आना जाना हुआ. दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पर्व में अन्य शहरों में रहने वाले लोगों ने इस हवाई मार्ग को एक बेहतर विकल्प के रूप में इस्तेमाल किया. वहीं विधानसभा चुनाव और शादी ब्याह को लेकर भी न सिर्फ पूर्णिया बल्कि सीमांचल और इसके आस पास के अनेक जिलों के लोगों ने पूर्णिया तक की हवाई यात्रा की और अपनी छुट्टियों का सदुपयोग करते हुए घर परिवार के लोगों के साथ ज्यादा वक्त बिताये. लोगों में इस बात की बेहद ख़ुशी है कि पूर्व की तुलना में उनके लिए हवाई यात्रा अब ज्यादा सहज और सुलभ हो गयी है जिससे अतिरिक्त खर्च और समय दोनों की बचत हो रही है. हालांकि पूर्णिया एयरपोर्ट से फिलहाल दो एयरलाइंस ही इन चार महानगरों के लिए अपनी सीधी उड़ान सेवा दे रही है लेकिन लोगों की अपेक्षा है कि यहां से मुंबई और बेंगलूर के लिए भी हवाई सेवा शुरू हो.
15 से 30 सितम्बर तक पूर्णिया एयरपोर्ट पर आवागमन
– आगमन विमानों की संख्या: 22
– प्रस्थान विमानों की संख्या: 22
– विमानों की कुल आवागमन संख्या: 44
– यात्री आगमन संख्या: 1405
– यात्री प्रस्थान संख्या: 1313
– यात्रियों की कुल आवागमन संख्या: 2718
अक्टूबर माह में पूर्णिया एयरपोर्ट पर आवागमन
– आगमन विमानों की संख्या: 77
– प्रस्थान विमानों की संख्या: 77
– विमानों की कुल आवागमन संख्या: 154
– यात्री आगमन संख्या: 6016
– यात्री प्रस्थान संख्या: 5321
– यात्रियों की कुल आवागमन संख्या: 11337
इसे भी पढ़ें: भागलपुर में बन रहा एशिया का सबसे बड़ा थर्मल पावर प्लांट, अभी गोड्डा में है सबसे बड़ा प्रोजेक्ट

