Bihar Politics: चुनावी रणनीतिकार से नेता बने जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने चुनाव लड़ने को लेकर बड़ा ऐलान किया है. गुरुवार को मोतिहारी में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि जन सुराज राज्य की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इस दिशा में काम चल रहा है. अभी उनके दल में प्रत्याशियों की ओर से उम्मीदवारी के लिए आवेदन दिया जा रहा है. इसी दौरान मेरे नाम से पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राघोपुर से चुनाव लड़ने का आवेदन दिया है. अगर पार्टी का फैसला हुआ तो मैदान में उतर सकता हूं.
चुनाव में किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करेगी जन सुराज: पीके
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब पत्रकारों ने पीके से सवाल किया कि क्या आगामी चुनाव में वह किसी पार्टी से गठबंधन करेंगे. इस पर उन्होंने कहा कि जन सुराज किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी. चुनाव के पहले या बाद में भी कोई गठबंधन नहीं होगा. यह पहले ही पार्टी स्पष्ट कर चुकी है. हारना मंजूर है लेकिन कोलिशन पैटर्न पर नहीं चलेंगे. 2025 तो क्या 2029 में भी पार्टी अकेले ही चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि इसी चंपारण से जब पदयात्रा शुरू किया था तो दस आदमी भी नहीं थे. आज तो बहुत सारे लोग साथ चल रहे हैं.

राघोपुर से विधायक हैं तेजस्वी
राघोपुर विधानसभा सीट से आरजेडी नेता तेजस्वी यादव लगातार दो बार से विधायक हैं. सबसे पहले 2015 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार सतीश कुमार को हराया था. 2020 में उन्होंने सतीश कुमार को शिकस्त दी थी. असल में यह सीट लालू परिवार की पारंपरिक सीट रही है. तेजस्वी से पहले लालू यादव इस सीट से चुनाव जीतते रहे हैं, फिर राबड़ी देवी ने जीत दर्ज की. हालांकि 2010 के चुनाव में जेडीयू कैंडिडेट सतीश कुमार के हाथों राबड़ी देवी को यहां से शिकस्त मिली थी.