18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Politics: तेजस्वी यादव के खिलाफ राघोपुर से चुनाव लड़ेंगे प्रंशात किशोर, खुद किया ऐलान 

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव में भले ही अभी 6 महीने से ज्यादा का वक्त बचा है. लेकिन जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को परेशान कर देने वाला ऐलान किया है.

Bihar Politics: चुनावी रणनीतिकार से नेता बने जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने चुनाव लड़ने को लेकर बड़ा ऐलान किया है. गुरुवार को मोतिहारी में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि जन सुराज राज्य की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इस दिशा में काम चल रहा है. अभी उनके दल में प्रत्याशियों की ओर से उम्मीदवारी के लिए आवेदन दिया जा रहा है. इसी दौरान मेरे नाम से पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राघोपुर से चुनाव लड़ने का आवेदन दिया है. अगर पार्टी का फैसला हुआ तो मैदान में उतर सकता हूं. 

चुनाव में किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करेगी जन सुराज: पीके 

 प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब पत्रकारों ने पीके से सवाल किया कि क्या आगामी चुनाव में वह किसी पार्टी से गठबंधन करेंगे. इस पर उन्होंने कहा कि जन सुराज किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी. चुनाव के पहले या बाद में भी कोई गठबंधन नहीं होगा. यह पहले ही पार्टी स्पष्ट कर चुकी है. हारना मंजूर है लेकिन कोलिशन पैटर्न पर नहीं चलेंगे. 2025 तो क्या 2029 में भी पार्टी अकेले ही चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि इसी चंपारण से जब पदयात्रा शुरू किया था तो दस आदमी भी नहीं थे. आज तो बहुत सारे लोग साथ चल रहे हैं. 

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

राघोपुर से विधायक हैं तेजस्वी

राघोपुर विधानसभा सीट से आरजेडी नेता तेजस्वी यादव लगातार दो बार से विधायक हैं. सबसे पहले 2015 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार सतीश कुमार को हराया था. 2020 में उन्होंने सतीश कुमार को शिकस्त दी थी. असल में यह सीट लालू परिवार की पारंपरिक सीट रही है. तेजस्वी से  पहले लालू यादव इस सीट से चुनाव जीतते रहे हैं, फिर राबड़ी देवी ने जीत दर्ज की. हालांकि 2010 के चुनाव में जेडीयू कैंडिडेट सतीश कुमार के हाथों राबड़ी देवी को यहां से शिकस्त मिली थी.   

इसे भी पढ़ें: शराबबंदी को लेकर तेजस्वी यादव ने किया बड़ा ऐलान, कहा- सरकार बनी तो कानून में करेंगे बदलाव

इसे भी पढ़ें: Supaul: बीवी की बेफाई से आहत पति ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा, “उसके साथ हमेशा खुश रहना”

इसे भी पढ़ें: Bihar: बिहार के इन रेलवे स्टेशनों पर मिलेंगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं, 51 करोड़ की लागत से होंगे रिडेवलप

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Women’s Day 2025 : संपत्ति पर आदिवासी महिलाओं के अधिकार, क्या कहता है देश का कानून और कस्टमरी लाॅ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें