19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PM Awas Yojana : नहीं मिले लाभुक तो पीएम आवास योजना के लक्ष्य में ही कर दिया बदलाव, बिहार में अब कम बनेंगे 868 घर !

pradhan mantri awas yojana : पीएम आवास योजना (ग्रामीण) में आवासों की संख्या नये सिरे से निर्धारित की जा रही है. लक्ष्य में बदलाव के बाद राज्यभर में वित्तीय वर्ष-2016-17 में छह लाख 71 हजार 77 तथा 2017-18 में पांच लाख 38 हजार 572 गरीबों को आवास मुहैया करा जायेगा. पुराने लक्ष्य के मुकाबले 868 आवास कम बनेंगे.

PM Awas Yojana : पीएम आवास योजना (ग्रामीण) में आवासों की संख्या नये सिरे से निर्धारित की जा रही है. लक्ष्य में बदलाव के बाद राज्यभर में वित्तीय वर्ष-2016-17 में छह लाख 71 हजार 77 तथा 2017-18 में पांच लाख 38 हजार 572 गरीबों को आवास मुहैया करा जायेगा. पुराने लक्ष्य के मुकाबले 868 आवास कम बनेंगे.

ग्रामीण विकास विभाग के उप सचिव राजेश परिमल का कहना है कि वित्तीय वर्ष-2016-17 एवं 2017-18 के लिए जिला के लिए कोटिवार निर्धारित लक्ष्य के अनुसार प्रतीक्षा सूची में योग्य लाभुक नहीं मिले हैं. जिलों से मिली रिपोर्ट के आधार पर समय-समय पर इस लक्ष्य में परिवर्तन किया जाता रहा है. सभी जिलों के जिला पदाधिकारी और उप विकास आयुक्त को लक्ष्य में परिवर्तन को पत्र लिखा है. योजना कार्यान्वयन की प्रगति की समीक्षा की गयी थी. इसी के बाद पुनः जिलावार एवं कोटिवार लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

जिन जिलों को अधिक लक्ष्य आवंटित है, उन जिलों से आवास की वापसी होगी. ‘आवास सॉफ्ट’ पर दोबारा लक्ष्य का निर्धारण विभाग स्तर से किया जायेगा. ‘आवास सॉफ्ट’ साफ्टवेयर में सभी लाभार्थियों का पूरा डाटाबेस होने से गड़बड़ी एवं बिचौलियों की भूमिका खत्म हो जाती है.

पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) ग्रामीण का 2016- 17 का लक्ष्य

वर्ग – पुराना लक्ष्य – नया

एससी- 190221 – 189407

एसटी- 22918 – 23337

अन्य – 295176 – 295388

अल्पसंख्यक – 129343 – 129045

पीएम आवास योजना ग्रामीण का 2017- 18 का लक्ष्य

वर्ग – पुराना लक्ष्य , नया

एससी- 54882 -55424

एसटी- 11588 -11796

अन्य – 364644 -363785

अल्पसंख्यक – 107845 -107567

Also Read: Bihar News : बीजेपी सांसद की सांसद निधि से ही 89 लाख ले उड़े जालसाज, गृह मंत्री अमित शाह ने दिया दखल तो हाईलेबल जांच शुरू

Posted By : Avinish kumar mishra

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel