10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna: वोटिंग से पहले बेऊर सेंट्रल जेल पर पुलिस ने मारा छापा, बरामद किया गया 5 फोन और ईयरबड 

Patna: गुरुवार को पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने पटना के फुलवारी शरीफ में मौजूद बेऊर सेंट्रल जेल में अचानक से छापा मार दिया. कई घंटे तक चली इस छापेमारी में जेल से 5 फोन बरामद किया गया है.

Patna, अजीत कुमार: राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ में मौजूद बेऊर सेंट्रल जेल में चुनाव को ध्यान में रखकर गुरुवार को पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने छापा मार दिया. एसएसपी पटना के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में कई घंटे तक जेल के विभिन्न बैरकों और परिसरों की सघन तलाशी ली गई. अचानक हुई छापेमारी से जेल में अफरा तफरी मच गई. इस छापामारी में राजधानी पटना के कई डीएसपी एस डीपीओ एवं अधिकांश थाना अध्यक्ष भी शामिल रहे.

छापेमारी में 5 फोन बरामद 

पुलिस के मुताबिक छापामारी के दौरान जमीन के नीचे दबे पांच पुराने कीपैड मोबाइल फोन (बिना सिम और बैटरी के) और एक ईयरबड बरामद किए गया. ये सामान गंगा खंड के बाहरी परिसर और विशेष सुरक्षा कक्ष के वेंटिलेशन के पास से मिले. पुलिस ने बरामद वस्तुओं को जब्त कर जांच के लिए भेज दिया है.

सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही: SSP 

छापेमारी की जानकारी देते हुए एसएसपी पटना ने कहा कि “चुनाव के दौरान जेलों में सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. कुछ अपराधी जेल के अंदर से भी संपर्क साधने की कोशिश करते हैं, जिसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.” जेल अधीक्षक ने बताया कि सभी कैदियों की तलाशी ली गई और कई कक्षों की दीवारों व फर्श की जांच की गई. फिलहाल किसी कैदी के पास से सीधे आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली है, लेकिन बरामद सामान से अंदरूनी सहयोग की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बढ़ाई जाएगी सीसीटीवी कैमरों की संख्या 

कारा प्रशासन ने बताया कि जेल में सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाई जाएगी और जेल कर्मियों की जवाबदेही तय की जाएगी. अधिकारी ने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी इस तरह की औचक छापेमारियां जारी रहेंगी, ताकि जेल में अनुशासन और सुरक्षा कायम रहे.

इसे भी पढ़ें: “जैसा हमारे साथ हुआ, वैसा किसी के साथ न हो” शहाबुद्दीन के बेटे को टिकट मिलने पर छलका चंदा बाबू के बेटे का दर्द 

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel