ePaper

Buxar: गृह मंत्री सम्राट चौधरी से इशारा मिलते ही एक्शन में दिख रही पुलिस, RJD नेता के हत्यारे को किया गिरफ्तार 

28 Nov, 2025 7:49 pm
विज्ञापन
Shooter Nikhil arrested

पुलिस की गिरफ्त में शूटर

Buxar: बक्सर में तकरीबन छह माह पहले चौसा पावर प्लांट के पास हुए राजद नेता अर्जुन यादव हत्याकांड का मुख्य शूटर निखिल यादव समेत दो आरोपितों को पुलिस ने दबोच लिया है. पूछताछ में निखिल ने अपनी संलिप्तता को कबूल किया और उसकी निशानदेही पर छापेमारी में एक देसी कट्टा, एक राइफल, 06 कारतूस एवं 80 खोखा बरामद किए गया है.

विज्ञापन

Buxar, मनीष मिश्रा: बिहार के नई गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने पदभार संभालते ही पुलिस को अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने की खुली छूट दे दी. इसका असर भी अब दिखने लगा है. दरअसल,  बक्सर में तकरीबन छह माह  पहले चौसा पावर प्लांट के पास हुए राजद नेता अर्जुन यादव हत्याकांड का मुख्य शूटर निखिल यादव समेत दो आरोपितों को पुलिस ने दबोच लिया है. गिरफ्तार होने वाले आरोपितों में निखिल यादव एवं विक्की उपाध्याय उर्फ पंकज उपाध्याय शामिल है. निखिल यादव उतर प्रदेश के गाजीपुर जिला अंतर्गत बरेसर थाना के परसुपुर निवासी स्व.गोकुल यादव का पुत्र है, जबकि विक्की उपाध्याय जिले के इटाढ़ी थाना क्षेत्र के सुकरवलिया निवासी मनोज उपाध्याय का पुत्र है.

आईटीआई रोड से हुई गिरफ्तारी 

समाहरणालय परिसर स्थित पुलिस कार्यालय में शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर यह जानकारी पुलिस कप्तान शुभम आर्य ने दिया. उन्होंने बताया कि मुफ्फसिल थाना में दर्ज इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौरव पांडेय के नेतृत्व में गठित एसआईटी द्वारा छह आरोपितों को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज दिया गया है. जबकि मुख्य शूटर निखिल यादव व दिनेश यादव तथा इनका सहयोगी विक्की उपाध्याय फरार चल रहे थे. तीनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर उन्हें पकड़ने का प्रयास कर रही थी. उसी क्रम में 27 नवंबर को पता चला कि निखिल यादव अपना इलाज कराने के लिए बक्सर पहुंचा है. निखिल के बक्सर पहुंचने की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ की अगुवाई में एसआईटी सक्रिय हो गई और उसके ठिकाने का पुख्ता पता लगाकर आईटीआई रोड से गिरफ्तार कर ली.

6 कारतूस एवं 80 खोखा बरामद  

पूछताछ में निखिल ने उक्त मामले में अपनी संलिप्तता कबूल किया और उसकी निशानदेही पर सकुरवलिया स्थित विक्की उपाध्याय के घर में छापेमारी की गई. जिसमें एक देसी कट्टा, एक राइफल, 06 कारतूस एवं 80 खोखा बरामद किए गए, फिर विक्की उपाध्याय को गिरफ्तार कर इटाढ़ी थाना में केस दर्ज किया गया. इस सफल अभियान में सदर एसडीपीओ गौरव पांडेय, जिला आसूचना इकाई के प्रभारी पुनि. सुधीर कुमार, डीआईयू में तैनात पुअनि चंदन कुमार, इटाढ़ी थानाध्यक्ष सोनू कुमार पासवान, मुफ्फसिल थाना में तैनात पुअनि चंदन कुमार-02 एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

गिरफ्तार निखिल के खिला दर्ज हैं 13 मामले

एसपी ने बताया कि निखिल यादव पेशेवर अपराधी है. उसके खिलाफ विभिन्न थाना में 13 आपराधिक मामले दर्ज हैं. जिसमें उतर प्रदेश के बरेसर थाना में छह, कासीमाबाद थाना में छह एवं बक्सर के मुफ्फसिल थाना में एक कांड शामिल है. इन कांडों में एनडीपीएस, आयुध अधिनियम एवं हत्या जैसे संगीन अपराध हैं. उन्होंने बताया कि अन्य फरार अरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है और उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: Anant Singh: इस दिन जेल से बाहर आ सकते हैं अनंत सिंह, लेंगे विधायक पद की शपथ

विज्ञापन
Prashant Tiwari

लेखक के बारे में

By Prashant Tiwari

प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें