ePaper

Anant Singh: इस दिन जेल से बाहर आ सकते हैं अनंत सिंह, लेंगे विधायक पद की शपथ

28 Nov, 2025 3:30 pm
विज्ञापन
Anant Singh

अनंत सिंह

Anant Singh: विधानसभा चुनाव के दौरान पटना के टाल इलाके में जनसुराज के समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या हो गई थी. इस हत्याकांड में नाम आने के बाद से ही जदयू के विधायक अनंत सिंह जेल में बंद हैं. लेकिन जानकारी सामने आ रही है कि वह जल्द ही बाहर आ सकते हैं.

विज्ञापन

Anant Singh: दुलारचंद यादव हत्याकांड के आरोप में पटना के बेउर जेल में बंद मोकामा के विधायक अनंत सिंह जल्द ही जेल से बाहर आ सकते हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छोटे सरकार उर्फ अनंत सिंह के वकीलों ने पटना हाईकोर्ट में जमानत के लिए याचिका दायर किया है. जमानत याचिका में कोर्ट को बताया गया है कि अनंत सिंह पटना के मोकामा सीट से जनता दल यूनाइटेड के टिकट पर विधायकी का चुनाव जीते हैं. ऐसे में पद की शपथ लेने के लिए उन्हें 1 से 5 दिसंबर के बीच विधानसभा में रहना होगा इसलिए उन्हें जमानत दिया जाए. 

1 नवंबर को अनंत सिंह हुए थे गिरफ्तार

विधानसभा चुनाव के दौरान पटना के टाल इलाके में जनसुराज के समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या हो गई थी. इसके बाद दुलारचंद यादव के परिवार के लोगों ने इस हत्या के बाद मोकामा के वर्तमान विधायक अनंत सिंह के खिलाफ केस दर्ज कराया था. इसके बाद पुलिस ने 1 नवबंर को उनके घर से उन्हें गिरफ्तार कर लिया था और उन्हें पटना के बेउर जेल भेज दिया था. 

जेल में रहते हुए चुनाव जीते अनंत सिंह

बीच चुनाव के दौरान गिरफ्तार होने के बावजूद अनंत सिंह का जलवा कायम रहा और उनके समर्थकों ने उनके लिए जमकर चुनाव प्रचार किया. इसका असर ये हुआ कि उन्होंने जेल में रहते हुए राष्ट्रीय जनता दल की प्रत्याशी और पूर्व सांसद सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी को बड़े मार्जिन से चुनाव हरा दिया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें  

शपथ लेने के लिए मिल सकती है जमानत 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सत्ता पक्ष का विधायक होने के नाते अनंत सिंह को विधायक पद की शपथ लेने के लिए 1 से 5 दिसंबर तक के लिए जमानत मिल सकती है. हालांकि इस दौरान उन्हें कुछ बंदिशों का सामना करना पड़ सकता है. लेकिन एक बात तो यह साफ है कि अनंत सिंह भले ही कुछ समय के लिए ही सही लेकिन जल्द ही अपने समर्थकों के बीच आने वाले हैं.

इसे भी पढ़ें: Bihar: जब तक मौत न हो तब तक फंदे पर लटकाया जाये, महिला को कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा 

विज्ञापन
Prashant Tiwari

लेखक के बारे में

By Prashant Tiwari

प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें