21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महाराष्ट्र के बाद अब दिल्ली के स्कूलों में भी पढ़ाई जाएगी बिहार के युवा कवि त्रिपुरारि की कविता

त्रिपुरारि उर्दू के युवा शायर-गीतकार और लेखक हैं, जो इस वक़्त मुंबई में रहते हुए फिल्म/टीवी के लिए राइटिंग करते हैं. पिछले दिनों उनका लिखा मैथिली छठ गीत भी काफी लोकप्रिय हुआ था.

sted By नयी दिल्ली : ‘कुदरत हमको सिखलाती है, आपस में मिल-जुलकर रहना.’ ये दो पंक्तियां आज के युवा शायर त्रिपुरारि की कविता ‘कुदरत हमको सिखलाती है’ का मुखड़ा है. दरअसल, त्रिपुरारि की इस कविता की इन दो पंक्तियों की चर्चा करने के पीछे एक ही मकसद है और वह यह कि देश की राजधानी दिल्ली के स्कूलों की आठवीं कक्षा में त्रिपुरारि की यह बाल कविता पढ़ाई जाएगी.

Undefined
महाराष्ट्र के बाद अब दिल्ली के स्कूलों में भी पढ़ाई जाएगी बिहार के युवा कवि त्रिपुरारि की कविता 4

बिहार के समस्तीपुर जिले के एरौत गांव निवासी 32 वर्षीय युवा शायर त्रिपुरारि देश के उन युवा कवियों की श्रेणी में आते हैं, जिनकी कविता महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड की 11वीं कक्षा के हिंदी पाठ्यक्रम में शामिल हो चुकी है. उनकी अब यह रचना राजधानी दिल्ली के स्कूलों की आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों को पढ़ाई जाएगी. त्रिपुरारि उर्दू के युवा शायर-गीतकार और लेखक हैं, जो इस वक़्त मुंबई में रहते हुए फिल्म/टीवी के लिए राइटिंग करते हैं. पिछले दिनों उनका लिखा मैथिली छठ गीत भी काफी लोकप्रिय हुआ था.

Undefined
महाराष्ट्र के बाद अब दिल्ली के स्कूलों में भी पढ़ाई जाएगी बिहार के युवा कवि त्रिपुरारि की कविता 5

बता दें कि आठवीं कक्षा का पाठ्यक्रम तैयार करने वाले प्रकाशन भारती भवन ने जहां सूरदास, रामचंद्र शुक्ल, सुभद्रा कुमारी चौहान, मन्नू भंडारी, आरसी प्रसाद सिंह और अब्राहम लिंकन जैसे दिग्गजों की रचनाओं का चयन किया है, वहीं एक युवा शायर की कविता को भी शामिल कर के अपने आप में उदाहरण पेश किया है. भारती भवन द्वारा तैयार की गई ये किताब आजकल दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाई जा रही है.

भारती भवन की ओर से मिली इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए त्रिपुरारि ने बताया कि पिछले बरस ही भारती भवन प्रकाशक ने उनसे संपर्क किया था. फिर बातचीत आगे बढ़ी और उन्होंने ‘कुदरत हमको सिखलाती है’ शीर्षक कविता किताब में शामिल करने की अनुमति दी.

Also Read: 7th Pay Commission: LTC कैश वाउचर स्कीम के जरिए इंश्यारेंस पॉलिसी के प्रीमियम पर मिलेगी छूट, जानिए क्या हैं शर्तें

Posted By : Vishwat Sen

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel