34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बिहार के लोगों को मिलेगा बड़ा तोहफा, PMGSY के तहत बनेगी 3300 किमी सड़क, जानें किन गांवों को मिलेगा फायदा

बिहार के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के तीसरे चरण में 2023-24 में मार्च 2024 तक करीब 3300 किमी सड़क बनाने का लक्ष्य है.

बिहार के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के तीसरे चरण में 2023-24 में मार्च 2024 तक करीब 3300 किमी सड़क बनाने का लक्ष्य है. वहीं, 2025 तक करीब 6162 किमी सड़क बनाने का लक्ष्य है. इसमें से 2894 किमी निर्माण की प्रक्रिया है. साथ ही, 2482 किमी सड़क बनाने के लिए निर्माण एजेंसी के चयन के लिए पीएमजीएसवाइ के द्वारा टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. साथ ही करीब 450 किमी लंबाई में सड़कों का निर्माण हो चुका है.

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनायी जाने वाली सड़कों का चयन करने से पहले सर्वेक्षण किया गया था. इसके तहत सड़कों पर ट्रैफिक लोड, सड़कों की कनेक्टिविटी से अधिक आबादी को फायदा सहित अन्य पहलुओं का अध्ययन किया गया था. इसके बाद सभी 38 जिलों में सड़क निर्माण की मंजूरी दी गयी है. सूत्रों के अनुसार फिलहाल करीब 20 जिलों में सड़क बनाने के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू है. बहुत जल्द सड़कों का निर्माण शुरू हो जायेगा. पीएमजीएसवाइ के तहत प्रमुखता से ग्रामीण सड़कों को कृषि बाजारों, स्कूलों व अस्पतालों सहित बुनियादी सुविधाओं से जोड़ा जा रहा है. साथ ही सड़कों की चौड़ाई 3.75 मीटर से बढ़ा कर पांच मीटर तक की जा रही है.

Also Read: पटना-रांची वंदे भारत का इंतजार खत्म, रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान, जानें टाइम और बुकिंग की डिटेल

गांवों में सड़क के विकास का मकसद ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन की सुविधा को आसान कर तेज गति प्रदान करना है. पीएमजीएसवाइ के तहत बनने वाली सड़कों की लागत में केंद्र सरकार की भागीदारी 60 फीसदी और राज्य सरकार की भागीदारी 40 फीसदी है. बताया जा रहा है कि इस साल सबसे पहले उन गांवों को योजना का लाभ दिया जाएगा, जहां अभी तक सड़क निर्माण नहीं हो सका है. जबकि, कुछ निर्मित सड़कों के मरमत की भी बात कही जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें