21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोटिस के खिलाफ नेपाली नगर के लोगों ने निकाला कैंडल मार्च, बोले विधायक- हम लड़ेंगे लड़ाई

अंचलाधिकारी पटना की ओर से जारी घर खाली करने के नोटिस के खिलाफ गुरुवार को दीघा के लोगों ने आज कैंडल मार्च निकाला. 1024-52 एकड़ की जमीन पर बसे नेपाली नगर के लोगों ने नाला पुल से घोड़ दौर रोड चौराहा तक मार्च निकाला.

पटना. अंचलाधिकारी पटना की ओर से जारी घर खाली करने के नोटिस के खिलाफ गुरुवार को दीघा के लोगों ने आज कैंडल मार्च निकाला. 1024-52 एकड़ की जमीन पर बसे नेपाली नगर के लोगों ने नाला पुल से घोड़ दौर रोड चौराहा तक मार्च निकाला.

यह लोकतंत्र की हत्या है

कैंडल मार्च में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए दीघा कृषि भूमि आवास बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष श्रीनाथ सिंह एवं दीघा विधायक डॉ संजीव चौरसिया ने कहा कि राजीव नगर के मुन्ना की गिरफ्तारी सड़क जाम को लेकर किया गया है. इसकी हम घोर निन्दा करते हैं. यह दुखद और चिंता का विषय है. यह गिरफ्तारी नहीं होनी चाहिए थी. यह लोकतंत्र की हत्या है.

जनता पर अत्याचार किया जा रहा है

लगातार 1024-52 एकड़ की जमीन पर बसे मोहल्ले की जनता पर अत्याचार किया जा रहा है. प्रशासन की ओर से लगातार नोटिस दिया जा रहा है. गिरफ्तारी को लेकर आज विधानसभा में शून्य काल में नोटिस देकर विधायक ने अपना विरोध दर्ज कराया है.सिंह एवं चौरसिया ने कहा कि ऐसी गिरफ्तारी पर तत्काल रोक लगनी चाहिए.

हम जोरदार तरीके से आन्दोलन करेंगे

संजीव चौरसिया ने आगे कहा कि प्रशासन की ओर से यहां के लोगों को अगर इसी तरह परेशान किया जाता रहा तो हम जोरदार तरीके से आन्दोलन करेंगे. जरूरत पड़ी तो यहां के लोगों के हक दिलाने के लिए उपवास पर बैठेंगे.

ये हुए शामिल

इस कैंडल मार्च में विरेन्द्र सिंह, बिजय सिंह, गजेन्द्र सिंह, प्रदीप झा, मोनी कुमार, कंचन सिंह, बिंदी देवी, इन्दु देव, राज गुप्ता, विरेन्द्र कुमार, अशोक कुमार के साथ सैकड़ों लोगों ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें