9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के इस शहर में लोगों को जल्द मिलेगी जाम से मुक्ति, DM ने उठाया बड़ा कदम 

बिहार: बिहारशरीफ-रहुई पथ पर स्थित सोहसराय हॉल्ट के पास रेलवे लेवल क्रॉसिंग संख्या–30 (सी/ई) पर आरओबी-सह-रोटरी तथा खंदकपर लेवल क्रॉसिंग संख्या–34 (ए/टी) के पास रेल उपरी पुल (आरओबी) के निर्माण में तेजी लाने के लिए नालंदा जिलाधिकारी ने बड़ी पहल की है.

बिहार: बिहारशरीफ में बढ़ते यातायात दबाव और लगातार लग रहे सड़क जाम से राहत दिलाने के लिए शहर में दो प्रमुख रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) के निर्माण की प्रक्रिया तेज हो गई है. जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने इस संबंध में पूर्व मध्य रेलवे, दानापुर के मंडल रेल प्रबंधक को पत्र लिखकर त्वरित कार्रवाई का अनुरोध किया है. 

इन दो आरओबी के निर्माण में तेजी के लिए लिखा पत्र 

पत्र में जिलाधिकारी ने बताया है कि बिहारशरीफ-रहुई पथ पर स्थित सोहसराय हॉल्ट के पास रेलवे लेवल क्रॉसिंग संख्या–30 (सी/ई) पर आरओबी-सह-रोटरी तथा खंदकपर लेवल क्रॉसिंग संख्या–34 (ए/टी) के पास रेल उपरी पुल (आरओबी) का निर्माण रेलवे द्वारा प्रस्तावित है. इन दोनों परियोजनाओं के पूरा होने से बिहारशरीफ शहर और आसपास के प्रखंडों में वाहनों का आवागमन सुगम होगा. लंबे समय से बनी सड़क जाम की समस्या से निजात मिलेगी और यातायात व्यवस्था में व्यापक सुधार होगा. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

जिलाधिकारी ने अपने पत्र में इन दोनों आरओबी परियोजनाओं के शीघ्र क्रियान्वयन की आवश्यकता बताते हुए रेल प्रशासन से निर्माण प्रक्रिया में तेजी लाने और अद्यतन स्थिति की जानकारी उपलब्ध कराने का आग्रह किया है. प्रशासन का मानना है कि इन आरओबी के निर्माण से न केवल यातायात व्यवस्था बेहतर होगी, बल्कि शहर के समग्र विकास को भी गति मिलेगी.

इसे भी पढ़ें: आजादी के 78 साल बाद बिहार के इस पंचायत में पहुंचेगी बिजली, 2026 में जगमग होंगे कई गांव

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel