पटना:
संजय गांधी जैविक उद्यान (पटना जू) में 17 साल बाद जेब्रा के बच्चे ने जन्म लिया है. जू प्रशासन ने जानकारी देते हुए बताया कि जेब्रा के बच्चे का जन्म 27 अक्तूबर को हुआ था और उसे अंडर ऑब्जर्वेशन में रखा गया था. बच्चा स्वस्थ है और उसे मां वर्णिका और पिता हरिश्चंद्र का भरपूर प्यार मिल रहा है. लंबे वक्त से मादा जेब्रा वर्णिका अकेली थी, जिसके बाद पिछले साल बनेरघट्टा से नर जेब्रा को लाया गया. लगातार जू के डॉक्टर्स और अधिकारियों के देख-रेख में पिछले साल मादा वर्णिका ने गर्भधारण किया. गर्भधारण के बाद से जू की पूरी टीम ने पूरा ख्याल रखते हुए 24 घंटे अंडर ऑब्जर्वेशन में रखा गया. 11 महीने के बाद 27 अक्तूबर को चिकित्सीय देख-रेख में बच्चे का जन्म हुआ है. अभी आम लोगों को जेब्रा के बच्चे के दीदार के एक लिए लंबे वक्त का इंतजार करना पड़ेगा. जू प्रशासन ने बताया कि बच्चा अभी छोटा है और अभी यहां के वातावरण में ढल रहा है. एक बार अभ्यस्त हो जायेगा, तब इसे आम लोगों के बीच लाया जायेगा. जेब्रा के बच्चे बेहद संवेदनशील होते हैं, ऐसे में लोगों को एक महीने से ज्यादा वक्त का इंतजार करना होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

