प्रतिनिधि, पालीगंज
सिगोड़ी थाना क्षेत्र के चंढोस गांव के पास सोमवार को एक मोपेड सवार दंपती व ट्रैक्टर की सीधी टक्कर हो गयी, जिससे मोपेड सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं उसकी पत्नी जख्मी हो गयी. घायल को ग्रामीणों के सहयोग से अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक की पहचान सिगोड़ी थाना क्षेत्र के बहादुरगंज निवासी 35 वर्षीय बाबुचंद चौधरी और पत्नी 30 वर्षीय उर्मीला देवी के रूप में की गयी है. वही इस बीच ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर भागने में सफल रहा. जानकारी के मुताबिक, बहादुरगंज निवासी बाबू चंद चौधरी मोपेड से अपनी पत्नी के साथ दानापुर कोर्ट से अपने घर बहादुरगंज जा रहा था.
चंढोस गांव स्थित इंडियन बैंक के पास सामने से आ रहे ट्रैक्टर से टक्कर हो गयी. इस घटना में बाबूचंद चौधरी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है