21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फुलवारी के नहरपुरा में युवक की गोली मार कर हत्या

patna news: फुलवारीशरीफ. थाना के नहरपुरा के पास बाइक पर सवार चार अपराधियों ने गोली मार कर एक युवक की हत्या कर दी. अपराधियों ने युवक को दो गोली मारी.

फुलवारीशरीफ. थाना के नहरपुरा के पास बाइक पर सवार चार अपराधियों ने गोली मार कर एक युवक की हत्या कर दी. अपराधियों ने युवक को दो गोली मारी. पुलिस घायल युवक को एम्स ले गयी, लेकिन युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घटना की खबर पा कर मौके पर डीएसपी सुशील कुमार व थानाध्यक्ष मशहूद अहमद हैदरी पुलिस बल के साथ पहुंचे और हत्या के कारणों की जांच में जुट गये हैं. पुलिस ने मौके से एक खोखा बरामद किया है.

बताया जाता है कि स्वर्गीय फिरोज आलम का पुत्र शिब्बू (26 वर्ष) पेंट का काम करता था. शनिवार की दोपहर अपने घर नहरपुरा के पास था. इसी दौरान बाइक सवार चार युवक आये और शिब्बू को दो गोली मार कर फरार हो गये. घटना के बाद नहरपुरा इलाके में अफरातफरी मच गयी.

स्थानीय लोगों ने बताया कि स्वर्गीय फिरोज आलमपुर कंगाली की मौत 15 साल पहले हो चुकी है. उनका बड़ा बेटा शिब्बू है जो यहां पुराने घर पर भी रहता है और उसकी मां ईशापुर में गरीबों के लिए बनाये गये घर में रहती है. शिब्बू दोनों जगह आता-जाता रहता है.

अवैध संबंध में हत्या की है चर्चा

स्थानीय लोग घटना के बारे में तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं. चर्चा है कि हत्या के पीछे अवैध संबंध का मामला है. हत्यारे इशापुर पुल की ओर से आये थे और हत्या कर रानीपुर पुल की ओर भाग गये.

पुलिस घटना स्थल और आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को निकाल कर अपराधियों का पता लगाया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक मोहम्मद फिरोज उर्फ कंगाली अपराधी प्रवृत्ति का था और कई बार हत्या, लूट जैसे संगीन मामलों में जेल जा चुका था.

वहीं बेटे की मौत के बाद उसकी मां सबिहा खातून का रो-रोकर बुरा हाल है. मां ने बताया कि वह दाई का काम करती है, उसका बेटा वॉल पेंट का काम करता था. उसे नहीं पता उसकी हत्या क्यों और किन लोगों ने कर दी. उन्होंने बताया कि उनके चार बेटा और चार बेटी में शिब्बू सबसे बड़ा था और इसी के सहारे परिवार चल रहा था. डीएसपी फुलवारी शरीफ सुशील कुमार सिंह ने बताया कि बाइक सवार चार अपराधियों ने दो गोलियां मारी है. एम्स ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गयी.

थानाध्यक्ष ने बताया कि फुटेज में बदमाशों का चेहरा दिखा है हालांकि साफ नजर नहीं आ रहे हैं. पैसों के लेन-देन की बात सामने आ रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel