Patna Tourism: पटना शहर में घूमने-फिरने और आराम करने के लिए कई खूबसूरत पार्क मौजूद हैं. ये पार्क न सिर्फ हरियाली और शांति से भरपूर हैं, बल्कि यहां बच्चों से लेकर बड़ों तक सबके लिए मनोरंजन के साधन भी उपलब्ध हैं. सुबह-शाम टहलना हो या परिवार के साथ पिकनिक मनाने के लिए भी यह जगहें काफी पसंद की जाती हैं. यहां की स्वच्छ हवा और खुला वातावरण लोगों को मानसिक सुकून देने के साथ ही स्वास्थ्य के लिए भी अच्छी साबित होती है. कई पार्कों में बच्चों के खेलने के लिए झूले, स्लाइड और ओपन जिम जैसी सुविधाएं भी हैं, जिससे यहां आना और भी खास बन जाता है. इसके अलावा, कुछ पार्कों में बोटिंग और छोटे-छोटे तालाब भी हैं, जो सैलानियों को आकर्षित करते हैं.
बुद्धा स्मृति पार्क
पटना जंक्शन के पास फ्रेजर रोड पर फैला 22 एकड़ में बना बुद्ध स्मृति पार्क शहर का बेहद खास आकर्षण है. इसे भगवान बुद्ध के 2554वें जन्म दिवस पर बिहार सरकार ने तैयार कराया था. यहां पर दलाई लामा द्वारा लगाए गए दो बोधि वृक्ष और उनके पास स्थापित भगवान बुद्ध की प्रतिमा मुख्य आकर्षण हैं. पार्क में बने पाटलिपुत्र करुणा स्तूप की ऊंचाई करीब 200 फीट है, जिसके अंदर भगवान बुद्ध का अवशेष सुरक्षित रखा गया है. इसके अलावा यहां ध्यान केंद्र, बौद्ध धर्म पर आधारित पुस्तकालय और संग्रहालय भी बने हैं
कुम्हरार पार्क
पटना के बीचों-बीच स्थित कुम्हरार पार्क शहर के सबसे पुराने और ऐतिहासिक स्थलों में से एक है. यहां के खुदाई क्षेत्रों में प्राचीन शहर पाटलिपुत्र के अवशेष मिले हैं. सबसे खास खोज कुम्हरार में हुई, जहां लकड़ी के मंच और 80 स्तंभों वाला बड़ा हॉल मिला. शुरुआत में इसे शाही दरबार माना गया था, लेकिन बाद में पता चला कि यह हॉल अशोक के समय में बौद्धों के लिए सभा हॉल के रूप में बनाया गया था. पार्क में मठ-सह-अस्पताल, जिसे आरोग्य विहार कहा जाता है, चौथी-पांचवीं शताब्दी ईस्वी पूर्व का है. यहां एक छोटा बर्तन भी मिला था, जिस पर ‘धार्वन्तरेह’ लिखा हुआ है.
इको पार्क
पटना के बड़े और खूबसूरत पार्कों में से एक है इको पार्क, जिसे लोग राजधानी वाटिका के नाम से भी जानते हैं. यह पार्क शहर की भाग-दौड़ भरी जिंदगी से कुछ पल सुकून पाने के लिए बेहतरीन जगह है. पार्क में 3000 से अधिक तरह के पेड़-पौधे हैं, बच्चों के खेलने का पार्क, बोटिंग, जॉगिंग और साइकिलिंग के रास्ते, फूड कोर्ट उपलब्ध है. यहां आकर आप ताज़ी हवा महसूस कर सकते हैं और हरियाली के बीच थोड़ी देर के लिए आराम पा सकते हैं.
एनर्जी पार्क
पटना के राजबंशी नगर में स्थित एनर्जी पार्क बच्चों और बड़ों दोनों के लिए खास आकर्षण है. यहां मुख्य प्रवेश द्वार से लेकर पूरे पार्क तक सुंदर नज़ारे देखने को मिलते हैं. रास्तों के दोनों ओर चंपा के पेड़ हैं और शाम के समय झरने की रंग-बिरंगी रोशनी देखने लायक होती है. 11 एकड़ जमीन में बने इस पार्क की लागत करीब 10 करोड़ रुपये रही, जिसमें ढाई एकड़ में एक स्टेडियम भी शामिल है. पार्क में क्रिकेट, फुटबॉल, बोटिंग और वॉटर स्पोर्ट्स जैसी कई रोमांचक गतिविधियां उपलब्ध है. लोग यहां सेल्फी और तस्वीरें लेने का आनंद लेते हैं.
शहीद वीर कुंवर सिंह आज़ादी पार्क
पटना का शहीद वीर कुंवर सिंह आज़ादी पार्क, जिसे लोग हार्डिंग पार्क के नाम से भी जानते हैं, शहर के सबसे पुराने पार्कों में से एक है. इसका निर्माण 1916 में ब्रिटिश वायसराय चार्ल्स हार्डिंग द्वारा कराया गया था. शुरुआत में इसे हार्डिंग पार्क कहा जाता था, लेकिन स्वतंत्रता के बाद इसका नाम बदलकर शहीद वीर कुंवर सिंह आज़ादी पार्क रखा गया. यह पार्क न केवल शहरवासियों के लिए मनोरंजन और सुकून का स्थल है, बल्कि इतिहास में भी इसकी अहमियत है.

