संवाददाता,पटना
जदयू प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक झा एवं मीडिया पैनलिस्ट किशोर कुणाल ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल गांधी एवं तेजस्वी यादव की वोट अधिकार यात्रा पर करारा प्रहार किया. दोनों नेताओं ने कहा कि यह यात्रा लोकतंत्र की रक्षा के नाम पर एक राजनीतिक नौटंकी मात्र है. पार्टी प्रवक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी और राजद के राजकुमार तेजस्वी यादव जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में आज कोई भी दल तेजस्वी यादव को नेतृत्व की ड्राइविंग सीट पर बिठाने को तैयार नहीं है, लेकिन जबरन वे खुद को नेता घोषित करने पर तुले हैं. राहुल गांधी के बिहार दौरे पर सवाल उठाते हुए प्रवक्ताओं ने कहा कि उन्हें बिहार के बुनियादी मुद्दों और विकास से कोई लेना-देना नहीं. उनका मकसद सिर्फ कांग्रेस पार्टी को पुनर्जीवित करना और राजद के लिए चुनौती बनकर खड़ा होना है.
जदयू नेताओं ने कहा कि राहुल गांधी के उत्तर भारत को सतही राजनीति वाला क्षेत्र वाले बयान का उल्लेख करते हुए कहा कि बिहार की जनता यह भूलने वाली नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

