संवाददाता,पटना शैक्षणिक संबंधों को मजबूत करने और दोनों संस्थानों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पटना वीमेंस कॉलेज (स्वायत्त) और क्रिस्टु जयंती (डीम्ड विश्वविद्यालय) बेंगलुरु के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया गया है. इस समझौते पर 10 जनवरी को बेंगलुरु में पटना वीमेंस कॉलेज की प्राचार्य डॉ सिस्टर एम रश्मि एसी और क्रिस्टु जयंती विश्वविद्यालय के फादर डॉ ऑगस्टीन जॉर्ज सीएमआइ ने हस्ताक्षर किया. इस एमओयू का मुख्य उद्देश्य संयुक्त कार्यक्रमों, संकाय विकास, ज्ञान साझाकरण, अनुसंधान और प्रकाशन के माध्यम से शैक्षणिक उत्कृष्टता और नवाचार को बढ़ावा देना है. दोनों संस्थान छात्र-केंद्रित कार्यक्रम विकसित करने, संकाय और छात्रों के आदान-प्रदान और शोध परियोजनाओं पर मिलकर काम करेंगे. हस्ताक्षर समारोह का समन्वय पटना वीमेंस कॉलेज के राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय सहयोग और परामर्श सेवा (एनआइसीसीएस) के डीन आलोक जॉन की ओर से किया गया. इस साझेदारी से शैक्षणिक और अनुसंधान अनुभवों में वृद्धि होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

