32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल फाटक पार कर रही महिला आयी ट्रेन की चपेट में, गयी जान

patna news: खुसरूपुर. रविवार को तकरीबन 11:45 बजे डाउन रेल फाटक पार करने के दौरान एक वृद्ध महिला डाउन लाइन की तरफ से आ रही 13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में अचानक आ गयी और वृद्ध महिला की मौके पर ही मौत हो गयी.

खुसरूपुर. रविवार को तकरीबन 11:45 बजे डाउन रेल फाटक पार करने के दौरान एक वृद्ध महिला डाउन लाइन की तरफ से आ रही 13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में अचानक आ गयी और वृद्ध महिला की मौके पर ही मौत हो गयी. वृद्ध महिला के शव कई टुकड़ों में क्षत-विक्षत अवस्था में पटरियों पर बिखर गया. इस घटना की सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय जीआरपी पुलिस को दी. सूचना पाकर खुसरूपुर जीआरपी पोस्ट प्रभारी मनोज कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. जहां पटरियों पर शव कई टुकड़े में पड़ा था. जीआरपी पुलिस ने क्षत-विक्षत शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ रेल अनुमंडल अस्पताल भेजा. बताया जा रहा है कि वृद्ध महिला घटना के ठीक आधा घंटा पूर्व झाझा पैसेंजर ट्रेन से खुसरूपुर स्टेशन उतरी थी. वह अपने बन रहे नवनिर्मित मकान को देखने रुकूनपूरा स्थित मठ पर जाना था. बेटे संजय साहनी ने अपनी मां को स्टेशन आकर रिसीव किया. बेटे ने घर फोन किया तो कहा गया कि आलू-प्याज लेते आइयेगा. बेटा सब्जी लेने चला गया और इधर महिला स्टेशन के पश्चिम फाटक पार कर बाजार की तरफ जाने लगी जबकि उनको फाटक के इस तरफ से ही ऑटो पकड़ना था. घटना के वक्त मौजूद लोगों ने ट्रेन को आता देख काफी आवाज भी लगायी थी ताकि वे ट्रेन के चपेट में आने से बच जाये पर वृद्ध महिला कुछ समझ पाती तब तक बहुत देर हो चुकी थी और आखिरकार वो हादसे का शिकार हो गयी. जीआरपी पुलिस ने शव की पहचान तारा देवी (65 वर्ष ) पति स्व कृष्ण चंद्र साहनी रुकूनपूरा मठपर निवासी के रूप में की है. मृतक वृद्ध महिला पटना में अपने बेटे के साथ एक किराये के मकान में रहती थी. वृद्ध महिला पटना में सब्जी बेचने का काम करती थी और उनका बेटा संजय साहनी पटना में हवाहवाई चलाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें