24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले के स्कूली बच्चे अब राज्य स्तर पर मशाल प्रतियोगिता में दिखायेंगे जज्बा

जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए 11 से 14 अगस्त तक जिला स्तर पर मशाल प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी.

संवाददाता, पटना जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए 11 से 14 अगस्त तक जिला स्तर पर मशाल प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी. जिले से चयनित खिलाड़ी अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे. इसमें राज्य के 38 जिले से चयनित खिलाड़ी शामिल होंगे. पटना जिले से चयनित सभी विद्यार्थियों की सूची बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के मशाल पोर्टल पर अपलोड कर दी गयी है. इसमें अंडर 14 आयु वर्ग में एथलेटिक्स से उच्च माध्यमिक विद्यालय, सबनीमा के गोविंद कुमार, 600 मीटर दौड़ में उच्च माध्यमिक विद्यालय हिदायतपुर, सैदपुर से नीरज कुमार, लांग जंप में रामगोविंद साह उच्च माध्यमिक विद्यालय, मनेर से दीपू कुमार, बालिका वर्ग में क्रिकेट बॉल थ्रो, मध्य विद्यालय, डुमरी से रागनी कुमारी, 60 मीटर दौड़ में कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, गर्दनीबाग से लक्की कुमारी, 600 मीटर दोड़ में कस्तूरबा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय, खगोल से सोनाक्षी कुमारी, लांग जंप में कस्तूरबा गांधी, खगौल से यासमीन परवीन, क्रिकेट थ्रो बॉल में उच्च माध्यमिक विद्यालय, चिरैया से कन्हैया प्रसाद, अंदर 16 आयु वर्ग में 100 मीटर दौड़ में आरएसएम रेलवे एडेड उच्च माध्यमिक विद्यालय, मोकामाघाट से शिवम कुमार, 800 मीटर दौड़ में महादेवा उच्च माध्यमिक विद्यालय से सौरभ कुमार, लांग जंप में एएनएस हाई स्कूल, बाढ़ से प्रतिक राज, क्रिकेट बॉल थ्रो में उच्च माध्यमिक विद्यालय, मंझौली से सन्नी कुमार, बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, खगौल से लक्ष्मी कुमारी, लांग जंप में उच्च माध्यमिक विद्यालय, पैमारघाट से सुनिता कुमारी, क्रिकेट बॉल थ्रो में कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, बांकीपुर से प्रीति कुमारी, पांच किलोमीटर स्पर्धा में मध्य विद्यालय भेलवाड़ा, दरियापुर से सागर कुमार, तीन किलो मीटर स्पर्धा में एलएनआर उच्च माध्यमिक विद्यालय, ढीवर से आशा कुमारी, पांच किलो मीटर में यूएम विद्यालय से गोलू कुमार, तीन किलो मीटर में दामोदर उच्च विद्यालय, रघुनाथपुर से चांदनी कुमारी का चयन किया गया है. इसके अलावा अडंर 14 और 16 से कबड्डी में बालक व बालिका वर्ग से 9-9 खिलाड़ियों का चयन किया गया है. वहीं वालीबॉल और फुटबॉल से सात खिलाड़ियों का चयन किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel