14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बांका के चांदन नदी पर वीयर का होगा निर्माण: सम्राट चौधरी

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा- बांका जिले के रजौन प्रखंड के सिंहनान ग्राम के निकट चंदन नदी पर वीयर निर्माण को स्वीकृति प्रदान की गयी है.

संवाददाता,पटना

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा- बांका जिले के रजौन प्रखंड के सिंहनान ग्राम के निकट चंदन नदी पर वीयर निर्माण को स्वीकृति प्रदान की गयी है. वीयर निर्माण के लिए हाइड्रोलॉजिकल सर्वे, कमांड एरिया सर्वे, क्रॉस सेक्शन एवं लॉन्गिट्यूडिनल सेक्शन, पोंड लेवल, स्टेज-डिस्चार्ज कर्व और फुल सप्लाई लेवल जैसी विस्तृत जांच करायी गयी.इसके अलावा हेड रेगुलेटर, फॉलिंग शटर गेट, स्किन प्लेट, सिल लेवल और क्रेस्ट लेवल जैसे अहम संरचनात्मक पहलुओं का भी अध्ययन किया गया है.

श्री चौधरी ने बताया कि वीयर निर्माण से सिंचाई क्षमता में वृद्धि होगी और इलाके के किसानों को फसल उत्पादन में बड़ी सहूलियत मिलेगी. उन्होंने कहा कि यह कदम रजौन प्रखंड सहित बांका जिले की कृषि व्यवस्था को मजबूती प्रदान करेगा. योजना के पूरा होने पर इलाके में जल संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा, कृषि कार्यों के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे. उपमुख्यमंत्री श्री चौधरी ने कहा- बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के लिए लगातार काम कर रही है. हाल में बांका के अमरपुर में करीब दो सौ करोड़ की लागत से वासुदेवपुर-बीरमां पुल निर्माण की कवायद शुरू हुई है.अब रजौन प्रखंड के सिंहनान गांव के पास चंदन नदी पर वीयर निर्माण को स्वीकृति दी गयी है. उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं से विकास की राह खुलेगी और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर सृजित होंगे.

मुंगेर के तारापुर में आधुनिक बस स्टैंड के लिए 6.77 करोड़ स्वीकृत

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि मुंगेर जिले के तारापुर में आधुनिक बस स्टैंड निर्माण को स्वीकृति प्रदान की गयी है. इस परियोजना के निर्माण में छह करोड़ सतहत्तर लाख रुपये की लागत आयेगी. श्री चौधरी ने कहा- योजना का कार्यान्वयन इ-टेंडरिंग प्रक्रिया से कराया जाएगा और इसके क्रियान्वयन की जिम्मेदारी बुडको को सौंपी गयी है. आधुनिक बस स्टैंड निर्माण से तारापुर और आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों को बेहतर और सुरक्षित परिवहन सुविधा मिलेगी. उपमुख्यमंत्री श्री चौधरी ने कहा- बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार सार्वजनिक परिवहन को मजबूत बनाने के लिए लगातार काम कर रही है. राज्य परिवहन विभाग यात्रियों की सुविधा के लिए बसों को आधुनिक बनाने, पिंक बस सेवा और युवाओं को रोजगार को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को वाहन खरीदने में सहायता प्रदान करता है. इसके साथ ही हाल ही में सरकार ने त्योहारी सीजन में बस किराए में यात्रियों को छूट देने के लिए 24 करोड़ छह लाख रुपये की मंजूरी दी है. और अब मुंगेर के तारापुर में आधुनिक बस स्टैंड का निर्माण कराया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel