पटना. मंगलवार को हम (से) उम्मीदवारों की घोषणा करेगी. हम को छह सीटें मिली हैं. हम को चारों सीटिंग सीटें इमामगंज, टेकारी, बाराचट्टी, सिकंदरा के साथ-साथ अतरी और कुटुंबा सीट भी मिली है. इमामगंज से केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी, उनकी समधन ज्योति देवी, सिकंदरा से प्रफुल्ल मांझी, टेकारी से अनिल कुमार के चुनाव लड़ने की संभावना है. जबकि अतरी से रोमित सिंह और कुटुंबा से श्रवण भुइंया चुनाव लड़ सकते हैं. अतरी से अभी राजद और कुटुंबा से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम का कब्जा है. छह में सिर्फ दो सामान्य सीटें हम को मिली हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

