संवाददाता, पटना मुख्य चुनाव आयुक्त (सीइसी) ज्ञानेश कुमार की बिहार के 12 मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ हुई बैठक पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी पार्टी के प्रतिनिधि गये थे. अपनी बातों को रखा है. हमें उम्मीद है कि इस बार बिहार चुनाव निष्पक्ष होगा. चुनाव किसी की मदद के लिए नहीं होने चाहिए. लोकतंत्र में जनता मालिक होती है. जनता को पूरा अधिकार है कि चुनाव अच्छे माहौल में हों. इधर, तेजस्वी यादव ने फेसबुक वाल पर लिखा है कि अति व्यस्तता के बीच समय निकाल शनिवार को आवास पर आयोजित भोज में मेरे विधानसभा क्षेत्र राघोपुर के परिजनों संग भोजन और सुप्रसिद्ध गायकभरत शर्मा जी के निर्गुण भजनों का आनंद लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

