13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जल स्तर बढ़ाने के लिए अदालतगंज तालाब में भरा जा रहा पानी

छठ महापर्व को लेकर नगर निगम ने तालाबों में भी घाट तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

संवाददाता, पटना

छठ महापर्व को लेकर नगर निगम ने तालाबों में भी घाट तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. ऐसे में पटना स्मार्ट सिटी की टीम ने अदालतगंज तालाब का निरीक्षण किया. टीम ने पाया कि सीढ़ी तक करीब तीन से साढ़े तीन फुट पानी है, जिसके बाद जल स्तर को बढ़ाने के लिए बोरवेल से पानी मंगलवार से भरना शुरू कर दिया गया है. कर्मियों ने बताया कि अर्घ के दौरान करीब चार फुट पानी रहना जरूरी है, ताकि, लोग आसानी से सूर्य को अर्घ दे सकें. वहीं, तालाब की चारों ओर लगे पेड़-पौधों की भी छंटाई की जा रही है. सीढ़ियों को भी साफ किया जा रहा है. सीढ़ियों के नीचे करीब चार से पांच फुट की दूरी पर पानी में स्थायी बैरिकेडिंग किया गया है. छठ व्रतियों के लिए चेंजिंग रूम भी तैयार किया जायेगा व लाइटों से घाट को सुसज्जित किया जायेगा. यह जानकारी पीआरओ प्रिया सौरव ने दी.

कच्ची तालाब में बालू भर तैयार होगा घाट

गर्दनीबाग के छठ व्रती 10 नंबर तालाब व कच्ची तालाब पहुंचते हैं. हालांकि, बड़ी संख्या में श्रद्धालु कच्ची तालाब पहुंचते हैं, जिसके चलते इसका सौंदर्यीकरण व जीर्णोद्धार किया जा रहा है. कच्ची तालाब करीब 400 फुट लंबा और 350 फुट चौड़ा है. वहां एक सुंदर सूर्य मंदिर बना हुआ है. यहां छठ के मौके पर आसपास में रहने वाले हजारों की संख्या में व्रती पहुंचते हैं, जिसके चलते तालाब के पानी को सुखा कर बालू भरा जा रहा है. इसके बाद इसमें पानी भरा जायेगा. पार्षद ने बताया कि इसमें करीब 1.5 करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं.

पुनाईचक के हर्बल पार्क में नया छठ घाट तैयार

वार्ड संख्या 20 के अंतर्गत हर्बल पार्क में एक नये और बड़े छठ घाट का निर्माण किया गया है. यह घाट पुनाईचक और आसपास के क्षेत्रों के लोगों की सुविधा के लिए बनाया गया है, जिसकी क्षमता 300 से 400 श्रद्धालुओं को अर्घ देने के लिए पर्याप्त होगी. पहले यहां एक छोटा घाट था, जिसे अब बड़ा और सुंदर बनाया गया है. तालाब को छठ के दौरान फूलों से सजाया जायेगा. साथ ही, रंग बिरंगी लाइटों से सुसज्जित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel