मसौढ़ी. चार दिनों से हो रही बारिश से फल्गु नदी में उफान आने से धनरूआ से होकर गुजरने वाली कररूआ, भूतही व महताइन नदी के जलस्तर में वृद्धि से शनिवार रात धनरूआ प्रखंड की पांच पंचायत के दर्जनों गांव में पानी घुस गया. जिससे खेतों में लगी फसल जहां डूब गयी वहीं की घरों में भी पानी घुस गया. इधर सीओ श्वेता कुमार प्रभावित गांव में जाकर जायजा लिया और नदी के तटबंध से हो रहे रिसाव को बालू भरे पैकेट से बंद कराया. धनरूआ की देवधा, बीर, छाती, बहरामपुर व विजयपुरा बाढ़ से प्रभावित हैं. बहरामपुर पंचायत के मुखिया गुड्डू कुमार ने बताया कि इस वर्ष मेरी पंचायत में तीसरी बार बाढ़ का पानी आया है. देवधा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मिथलेश कुमार ने बताया कि पभखरी, अवधारा, पभेड़ी व देवधा गांव में अधिक नुकसान हुआ है. छाती मुखिया किशोरी बिंद ने बताया कि करीब 35 एकड़ में लगी फसल डूब गयी है. बीर पंचायत के कुशवन के पास तटबंध टूटने से गांव में पानी घुस गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

