खुसरूपुर. हत्या मामले में कई महीनों से फरार चल रहे खुसरूपुर थाने के टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल आरोपी को पटना ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग द्वारा थानाध्यक्ष मंजीत कुमार ठाकुर के नेतृत्व में गठित टीम ने बख्तियारपुर से गिरफ्तार किया है. स्थानीय पुलिस को 2021 से उसकी तलाश थी. थानाध्यक्ष ने ने बताया कि आरोपी बख्तियारपुर थाना के नया टोला माधोपुर निवासी अवधेश प्रसाद का पुत्र कुमार अभिषेक उर्फ प्रिंस कुमार है. इसने 8 फरवरी 2021 को थाना क्षेत्र के शफीपुर में जमीन विवाद में अपने सहयोगियों के साथ घर से बुलाकर एक युवक को सड़क पर पटक दिया और एसयूवी से रौंद दिया था. लोमहर्षक घटना में जख्मी शकील पटना जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया. तभी से आरोपी फरार था.
बिहटा में वैन से दो लाख की शराब जब्त चालक गिरफ्तार
बिहटा. बिहटा-आरा रोड स्थित किसान पेट्रोल पंप के पास पुलिस ने एक पिकअप वैन से 39 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की है. जिसकी अनुमानित कीमत दो लाख रुपये से अधिक बतायी जा रही है. वाहन चालक को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसकी पहचान पटना के मालसलामी थाना क्षेत्र निवासी राकेश कुमार के रूप में हुई है. शराब तस्करों ने पिकअप वैन के निचले हिस्से में विशेष रूप से जगह बनवाकर शराब की पेटियां छिपा रखी थी, ऊपर चोकर लदा था, ताकि किसी को संदेह न हो. पुलिस को इस संबंध में पहले से सूचना प्राप्त थी, इसके आधार पर वाहन की तलाशी ली गयी और शराब की खेप का भंडाफोड़ हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है