संवाददाता, पटना राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्या ममता कुमारी ने गुरुवार को वन स्टाप सेंटर, पटना का निरीक्षण किया व बेऊर जेल में सजा काट रही महिला कैदियों से मिलीं. उन्होंने कहा कि वन स्टाप सेंटर में देश की आदर्श विरांगना की तस्वीर लगायी जाये, ताकि किसी भी हिंसा से पीड़ित महिलाओं को उन तस्वीरों को देख कर खुद पर विश्वास हो और वे लड़ सकें. वन स्टाप सेंटर में कार्यप्रणाली को देखा और पीड़ितों का रिकाॅर्ड कैसे रखा जा रहा है और निष्पादन में कितना समय लग रहा है इस संबंध में जानकारी ली. उन्होंने कहा कि पीड़ितों को न्याय देने में कोताही नहीं करें. वहीं, बेऊर जेल में कदी महिलाओं से मिलने के बाद उन्होंने निर्देश दिया कि साफ-सफाई का ध्यान रखा जाये. वहीं, गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान दिया जाये. सीडीपीओ, फुलवारीशरीफ कुमारी अर्चना ने कहा कि सदस्या ने निर्देश दिया कि पीड़ितों के साथ सहज व्यवहार करें और इसके लिए वन स्टाप सेंटर में काम करने वाली महिलाओं की समय-समय पर ट्रेनिंग करायी जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है