संवाददाता,पटना राज्य के सभी पारंपरिक विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की बैठक छह मई को राजभवन में होगी. बैठक की अध्यक्षता राज्यपाल सह कुलाधिपति लेंगे. कुलपतियों को पूरी तैयारी के साथ बैठक में आने को कहा गया है. इस बैठक में शामिल होने के लिए आधिकारिक जानकारी शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को भी दे दी गयी है. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक कुलाधिपति की कुलपतियों के साथ यह बैठक दो मुख्य एजेंडों पर होंगी. इसमें स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं में नामांकन की स्थिति और स्नातक और स्नातकोत्तर के लंबित परीक्षाओं के मुद्दों पर विमर्श किया जायेगा. राज्यपाल सह कुलाधिपति के प्रधान सचिव रोबर्ट एल चोंग्थू की तरफ से जारी प्रपत्र के मुताबिक इस दोनों एजेंडों पर अद्यतन रिपोर्ट तीन मई तक मांगी है. उल्लेखनीय है कि पिछले माह भी राज्यपाल सह कुलाधिपति ने कुलपतियों की बैठक बुलायी थी. उसमें भी करीब-करीब इन्हीं मुद्दों पर विमर्श हुआ था. हालांकि उस बैठक में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव नहीं पहुंचे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है