हैनिमैन जयंती के मौके पर बोले डिप्टी सीएम
संवाददाता, पटना
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि जल्द ही 3200 आयुष चिकित्सकों के रिक्त पदों पर बहाली की जायेगी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने भी आयुष चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा देने के लिए अलग से विभाग बनाया है. साथ ही राज्य सरकार ने भी आयुष चिकित्सा पद्धति के विकास के लिए बड़ी राशि स्वीकृत कर व्यवस्था को ठीक करने में अहम भूमिका निभायी है. वे रविवार को अधिवेशन भवन में आयोजित डॉ हैनिमैन जयंती समारोह में बोल रहे थे. इस अवसर पर आयुष मेडिकल एसोसिएशन की ओर से राष्ट्रीय बाल साक्षरता कार्यक्रम और मेनस्ट्रीम में खाली पदों पर नियुक्ति के लिए आग्रह किया गया. मौके पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि जल्द ही आयुष चिकित्सकों की बहाली की जायेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एलोपैथी डॉक्टर के बराबर आयुष चिकित्सों का भी पे स्केल है. उन्होंने समारोह में मौजूद सभी आयुष चिकित्सकों को राज्य में चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए प्रेरित किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से अलग-अलग विभाग में 10 लाख से अधिक लोगों को रोजगार मुहैया कराया जायेगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंट होम्योपैथिक लैबोरेट्री के निदेशक उत्पल कुमार ने कहा कि आयुष चिकित्सा से आम आवाम को बहुत ही फायदा है. ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस चिकित्सा से लोग अधिक से अधिक जुड़ रहे हैं. वहीं डॉ रामजी सिंह ने कहा कि आयुष मंत्रालय भारत सरकार भी आयुष चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा दे रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

