10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विज्ञान मॉडल के जरिये बच्चों ने नवाचार का बताया महत्व

जिले के सरकारी स्कूलों के बीच बुधवार को विज्ञान प्रदर्शनी और क्विज का आयोजन किया गया.

फोटो है……

संवाददाता, पटना

जिले के सरकारी स्कूलों के बीच बुधवार को विज्ञान प्रदर्शनी और क्विज का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, शास्त्रीनगर में आयोजित हुआ. कार्यक्रम का थीम विकसित भारत के लिए विज्ञान और नवाचार में संभावनाएं, कृत्रिम बुद्धिमता (एआइ) का प्रयोग व संभावनाएं , जल जीवन हरियाली था. जिसमें विभिन्न प्रखंडों से आए 250 बच्चों ने विज्ञान आधारित मॉडल बनाकर नवाचार के महत्व से लोगों को अवगत कराया. बच्चों द्वारा निर्मित मॉडल ने निर्णायक मंडली को सोचने पर मजबूर कर दिया. उत्क्रमित मध्य विद्यालय, अगवानपुर, बाढ़ की कक्षा आठवीं की छात्रा आस्था कुमारी ने एआइ के प्रयोग से ध्वनि प्रदूषण रोकने के तरीके बताये. छात्रा ने कहा कि अस्पताल के पास सेंसर बोर्ड लगा कर ध्वनि प्रदूषण को रोका जा सकता है. यह सेंसर उक्त गाड़ी को ट्रैक कर सकता है. राजकीय मध्य करजान, अथमलगोला की छात्रा रोशनी कुमारी ने हाइवे पर ओवर लोडिंग की तकनीक विषय पर आकर्षक मॉडल बना कर लोगों को ध्यान आकर्षित किया. इसी तरह स्कूल परिसर में बच्चों ने 200 विभिन्न तरह के मॉडल प्रदर्शित किया. इसे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (सर्वशिक्षा अभियान) कृतिका वर्मा ने किया. मौके पर एपीओ कुमारी संतोषी डैनी, संभाग प्रभारी संजय कुमार, एपीओ विकास कुमार, ललन विश्वकर्मा सहित जिला शिक्षा कार्यालय के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel