दानापुर .छह माह बाद नगर परिषद के सभागार में शनिवार को साधारण बोर्ड की बैठक हंगामे के साथ शुरू हुई. उपमुख्य पार्षद सरिता देवी ने छह माह बाद भी बैठक शुरू नहीं करने पर बहिष्कार करते हुए सभागार से बाहर चली गयीं. पार्षद रमेश कुमार उर्फ मुन्ना मेहता ने मुख्य पार्षद पर वार्ड 27 में चार और बाकी वार्डों में 20 से 25 योजना देने पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते मुख्य पार्षद के सामने जाकर प्रोसिंगिंड की कॉपी फाड़ बैठक का बहिष्कार करते पार्षद रमेश कुमार व देवराज बाहर चले गये. पार्षद मुख्य पार्षद पर योजनाओं का चयन करने में भेदभावका आरोप लगाया है. पार्षद व मुख्य पार्षद व सशक्त समिति के सदस्य के साथ नोक-झोंक हुई. बैठक शुरू होते ही एक तरह की कुर्सी नहीं होने पर पार्षदों का विरोध किया. साथ ही सशक्त समिति के सदस्य मुख्य पार्षद के साथ बैठने पर भी नाराजगी जाहिर की. बाद परिषद के ईओ व सशक्त समिति के सदस्यों ने आश्वासन दिया कि अगली बैठक में एक तरह की कुर्सी की व्यवस्था की जायेगी. वार्ड एक की पार्षद गायत्री देवी ने वार्ड में सफाई कर्मी बढ़ने की मांग की. वार्डों में अधिकांश स्ट्रीट लाइट खराब है. जबकि परिषद में 950 दैनिक सफाई कर्मियों के नाम पर एडम एजेंसी द्वारा मानदेय प्रत्येक माह उठाव करता है. इसके बाद भी प्रत्येक वार्ड में मात्र तीन से चार दैनिक सफाई कर्मी तैनात हैं. मुख्य पार्षद ने बताया कि 40 वार्डों में करीब 414 योजनाओं का प्रस्ताव पारित किया गया है. उन्होंने बताया कि बैठक में पार्षद द्वारा प्रोसिंडिंग कॉपी फड़ने पर जांच कर कार्रवाई की जायेगी. ईओ पंकज कुमार ने बताया कि जल जमाव से जल्द निजात दिलाया जायेगा. दुर्गा पूजा को लेकर दो शिफ्ट में सफाई करायी जा रही है. बैठक में पार्षद रेखा देवी, आरती कुमारी, प्रेम किशोर यादव, अनिता देवी, सुनील कुमार, अनिल कुमार, सुनील कुमार उर्फ डब्बू, गोपाल प्रसाद व प्रेमधार प्रसाद, नगर प्रबंधक अमरेंद्र कुमार, ब्रजेश कुमार सिंह, रोकड़पाल सुभाष कुमार समेत अन्य पार्षद व कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

