20.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्रगान संबंधी वायरल वीडियो पर विधानमंडल के दोनों सदनों में हंगामा

बजट सत्र. 24 मिनट चली सदन की कार्यवाही, सीएम से इस्तीफे की मांग पर अड़ा विपक्ष

बजट सत्र. 24 मिनट चली सदन की कार्यवाही, सीएम से इस्तीफे की मांग पर अड़ा विपक्ष संवाददाता,पटना राष्ट्रगान के दौरान मुख्यमंत्री को लेकर कथित वायरल वीडियो को लेकर शुक्रवार को विधानमंडल के दोनों सदनों में विपक्षी सदस्यों ने भारी हंगामा किया. दानों ही सदनों में शोरगुल व नारेबाजी होती रही. सदन की कार्यवाही इससे बाधित हुई. सदन की कार्यवाही दोनों सदनों में दो-दो बार स्थगित करनी पड़ी. महज 12-12 मिनट ही हंगामे के बीच कार्यवाही चल पायी. भोजनावकाश के पहले दोनों ही सदनों में करीब आठ मिनट और दोपहर बाद चार मिनट ही कार्यवाही चल पायी. यही हाल विधान परिषद में भी रहा. विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव और विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी. भोजनावकाश के बाद जब सदन की कार्यवाही आरंभ हुई ,तो एक बार फिर विपक्षी सदस्य हंगामा करने लगे. हंगामे के बीच ही विधानसभा में अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने 2025-26 का बजट पारित होने की घोषणा की.शोरगुल के दौरान ग्रामीण कार्य मंत्री डाॅ अशोक चौधरी ने ग्रामीण कार्य विभाग के बजट प्रस्ताव पर अपना पक्ष रखा. इसके बाद सदन की कार्यवाही सोमवार के दिन के 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी. इसके पहले विधानसभा में शुक्रवार को राष्ट्रगान के अपमान के मुद्दा और मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर विपक्षी सदस्यों ने हंगामा किया. विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव ने सदन की कार्यवाही आरंभ होते ही इसे उठाया. विपक्ष सदस्य वेल में करते रहे हंगामा विपक्ष के हंगामे को खारिज करते हुए सदन में मौजूद संसदीय कार्यमंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि राष्ट्रगान और परंपरा का मुख्यमंत्री कितना सम्मान करते हैं सभी जानते हैं . मुख्यमंत्री तो राष्ट्रगान के प्रतीक के रूप में जाने जाते हैं. उन्होंने आगे कहा कि सदन में सरकार विपक्ष की बात सुनने और जवाब देने के लिए बैठी है. बशर्ते कि विपक्ष अपनी बात समय पर और आसन की अनुमति लेकर उठावे. सरकार के उत्तर से नाराज विपक्षी सदस्य वेल में हंगामा करते रहे. पहले रिपोर्टर टेबल पलटने की नाकाम कोशिश की, जिसे मार्शल ने नाकाम कर दिया. इधर, विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने वेल में टेबल पलटने वाले सदस्यों को चेतनावी दी. विधान परिषद में आठ मिनट चली कार्यवाही इधर, विधान परिषद में इसी मुद्दे को लेकर पहली पाली की कार्यवाही के शुरुआत होने के आठ मिनट के अंदर स्थगित करनी पड़ी. विपक्ष के असहयोग और हंगामे की वजह से सभापति ने सदन की कार्यवाही दोपहर तक के लिए रोक दी. विधान परिषद की दूसरी पाली में जदयू के नीरज कुमार 1997 में उल्टा झंडा फहराने का लालू-राबड़ी पर आरोप लगा हमला किया. विपक्ष की नारेबाजी के बीच सत्ता पक्ष के सदस्य भी खड़े होकर इसका प्रतिकार करते रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel