पटना. इस बार विधानसभा चुनाव में उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी और उनके बेटे भी चुनावी मैदान में होंगे. संभावना है कि महुआ विधानसभा सीट से उपेंद्र कुशवाहा के बेटे दीपक प्रकाश और सासाराम से उनकी पत्नी स्नेहलता चुनाव लड़ सकती हैं. रालोमो को मिली मिली सभी छह सीटों पर उम्मीदवार तय कर दिये गये हैं. उजियारपुर से प्रशांत पंकज, मधुबनी से माधव आनंद, बाजपट्टी से रामेश्वर महतो और दिनारा से आलोक सिंह के चुनाव लड़ने की संभावना है. हालांकि, इसे लेकर पार्टी की ओर से कोई आधिकारिक सूचना नहीं जारी की गयी है. रालोमो को दी गयी सभी छह सीटों पर अभी राजद का कब्जा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

