13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

27 अगस्त से होगी B.Tech की परीक्षा, जानिए Jee Main 2021 के पहले दिन किस विषय का एग्जाम

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से जेइइ ( JEE)मेन 2021 चौथा चरण (जेइइ मेन मई) की परीक्षा 26, 27, 31 अगस्त, एक सितंबर और दो सितंबर को आयोजित की जायेगी.

पटना. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से जेइइ ( JEE)मेन 2021 चौथा चरण (जेइइ मेन मई) की परीक्षा 26, 27, 31 अगस्त, एक सितंबर और दो सितंबर को आयोजित की जायेगी. अलग-अलग शिफ्ट्स में जेइइ मेन के चौथे सत्र की परीक्षा दो सितंबर तक ली जायेगी. मई के सत्र में शामिल होने के लिए 7.32 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया है.

परीक्षाओं का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से किया जा रहा है. 26 अगस्त को पेपर टू का आयोजन होगा. बी आर्क के लिए पेपर टू ए और बी प्लानिंग के लिए पेपर टू बी के रूप में अलग-अलग आयोजित किया जायेगी. जेइइ मेन बी आर्क और बी प्लानिंग पेपर दो स्लॉट में, सुबह नौ से 12 बजे और दोपहर तीन से शाम छह बजे के बीच होगा. पेपर टू ए और टू बी में 3 खंड होते हैं. भाग-1 और भाग-2 गणित और एप्टीट्यूड टेस्ट हैं, जो दोनों पेपर के लिए समान हैं, जबकि पेपर टू ए के भाग-3 में ड्राइंग परीक्षा और पेपर टू बी के भाग-3 में योजना से संबंधित विषय शामिल हैं.

पेपर टू ए के लिए, भाग-1 और भाग-2 अनुभाग सीबीटी मोड में ऑनलाइन आयोजित किये जायेंगे. भाग-3 ऑफलाइन मोड में आयोजित किया जायेगा. पेपर टू बी के सभी भाग ऑनलाइन मोड में आयोजित होगी. बी आर्क और बी प्लानिंग कुल 400 अंकों के लिए होगी. कुल 20 बहुविकल्पीय प्रश्न (multiple choice questions ) होंगे, और पांच प्रश्नों के उत्तर संख्यात्मक मान (numerical value) के रूप में भरे जायेंगे. इन संख्यात्मक मान के लिए कोई निगेटिव मार्किंग योजना नहीं होगी. एनटीए ने कहा है कि स्टूडेंट्स एग्जाम से पहले एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें. स्टूडेंट्स किसी भी संदेह के मामले में स्टूडेंट्स 011-40759000 नंबर या इ-मेल आइडी [email protected] के माध्यम से एनटीए से संपर्क कर सकते हैं.

RajeshKumar Ojha
RajeshKumar Ojha
Senior Journalist with more than 20 years of experience in reporting for Print & Digital.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel