संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज में तीन विषयों के लिए पांच शिक्षकों की वेकेंसी निकाली गयी है. यह वेकेंसी कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर होगी. इसमें क्लिनिकल न्यूट्रीशन में दो, हिस्ट्री में दो और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषय में एक वेकेंसी निकाली गयी है. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चार मार्च से शुरू हो रही है. वहीं, आवेदन करने की आखिरी तारीख अभी तय नहीं की गयी है. आवेदन कॉलेज की वेबसाइट पर लिया जायेगा. कॉलेज की वेबसाइट से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. नया सत्र शुरु होने से पहले इन विषयों में शिक्षकों की नियुक्ति कर ली जायेगी. आवेदन की अंतिम तिथि 25 मार्च है और शुल्क 2000 रुपये है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है