पटना. सरदार पटेल स्पोर्ट्स फाउंडेशन के तत्वावधान में 16 अप्रैल से खेमनीचक स्थित कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर 16 अप्रैल से होने वाले चतुर्थ नन्हक महतो मेमोरियल अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता की ट्राॅफी का अनावरण हुआ. ट्रॉफी का अनावरण पटना की डिप्टी मेयर रश्मि चंद्रवंशी, पटना नगर निगम सशक्त समिति के सदस्य इंद्रदीप चंद्रवंशी, आशीष कुमार, विजय शर्मा, राजेश शर्मा और सुमित शर्मा ने किया. फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 24 टीमों को भाग लेने की अनुमति दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है