33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Patna News : सफेद रंग की बाइक से दो शातिर कर रहे स्नैचिंग, एसकेपुरी थाने के पास झपट ली महिला की चेन

सफेद रंग की अपाची बाइक सवार दो शातिरों ने रविवार को एसकेपुरी थाने के पास एक महिला की चेन छीन ली. इससे तीन दिन पहले ऐसी ही बाइक पर सवार शातिरों ने पुनाईचक में अपने दरवाजे पर खड़ी महिला की चेन झपट ली थी़

Audio Book

ऑडियो सुनें

संवाददाता, पटना: पटना अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सफेद रंग की अपाची बाइक सवार दो शातिर लगातार चेन स्नैचिंग कर रहे हैं. पलक झपकते ही वे चेन झपट फरार हो जाते हैं. रविवार को एसकेपुरी थाने से चंद कदम दूरी पर ही बाइक सवार एक महिला की चेन झपट फरार हो गये. पीड़ित महिला ऋतु कुमारी मूल रूप से समस्तीपुर की रहने वाली है. वह पटना में बच्ची का एडमिशन कराने आयी थी. एडमिशन कराने के बाद वह मार्केटिंग के लिए बोरिंग कैनाल रोड जा रही थी. इसी दौरान थाने से थोड़ी-सी दूरी पर ही बाइक सवार शातिर चेन झपट फरार हो गये. स्नैचिंग के बाद महिला ने शोर मचायी, लेकिन तब तक दोनों शातिर फरार हो गये. एसकेपुरी थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पीड़िता ने बताया कि चेन करीब 80 हजार रुपये की थी. व्हाइट कलर की अपाचे बाइक थी. इस पर दो अपराधी सवार थे. सीसीटीवी फुटेज में पीछे जो युवक दिख रहा है, उसने ब्लैक कलर के जैकेट व जींस पहने थे. उसने हेलमेट भी पहना था. थानेदार पंकज कुमार ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में दो आरोपित दिख रहे हैं. बाइक की भी पहचान की जा रही है. जल्द इन्हें पकड़ लिया जायेगा.

तीन दिन पहले दरवाजे पर खड़ी महिला से झपट ली थी चेन :

इससे पहले गुरुवार को बाइक सवार दो शातिरों ने शास्त्रीनगर थाने के न्यू पुनाईचक स्थित शिव शक्ति हनुमान मंदिर के सामने वाले राय निवास की मालकिन सुनीला देवी की चेन झपट ली थी. उस वक्त वह अपने घर के दरवाजे पर खड़ी थी. घटना के बाद सुनीला ने शोर भी मचाया, लेकिन शातिर फरार हो गये. इस घटना के सीसीटीवी फुटेज में भी सफेद रंग की अपाची बाइक पर दो शातिर भागते दिखायी दे रहे हैं. दोनों ने जैकेट व हेलमेट पहन रखा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel