संवाददाता, पटना कोतवाली थाने की पुलिस ने ऑटो गैंग के दो सदस्यों को जीपीओ गोलंबर इलाके से गिरफ्तार कर लिया. हालांकि तीसरा निकल भागने में सफल रहा. पकड़े गये ऑटो गैंग के सदस्यों में मो करीमुद्दीन व मो नसीम शामिल हैं. ये दोनों सुल्तानगंज इलाके के रहने वाले हैं. इन लोगों के पास से ऑटो व 26 हजार नकद रुपया बरामद किया गया है. बताया जाता है कि मो करीमुद्दीन व मो नसीम, एक अन्य ने अपना ग्रुप बनाया और राहगीरों को निशाना बनाते थे. ये लोग पटना जंक्शन, जीपीओ गाेलंबर के आसपास बाहर से आने वाले यात्रियों को बैठाते थे. एक ऑटो चलाता था और दो सवारी बन कर बैठे रहते थे. इसके बाद ये लोग यात्री की जेब काट लेते या फिर सोने की गुल्ली दिखा कर ठगी करने का प्रयास करते. अगर कुछ में भी सफल नहीं होते तो जबरन पैसा और सामान छीनकर भाग जाते थे. हाल में ही नंद किशोर वर्मा ने पुलिस को बताया था कि ऑटो गैंग ने उनकी जेब काट ली थी. उनके जेब में 19 हजार रुपये थे. यह गैंग करीब एक साल से सक्रिय था और कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है. कोतवाली थानाध्यक्ष राजन कुमार ने दोनों की गिरफ्तारी की पुष्टि की. विदित हो कि इसके पूर्व भी सुल्तानगंज इलाके से ही ऑटो गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है