दानापुर. शाहपुर पुलिस ने शनिवार रात अकूलचक फिलिप कार्ट के पीछे छापेमारी कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों के पास से 25 पुड़िया स्मैक, 16 हजार नकद रुपये व एक ऑटो जब्त बरामद किया गया है. जबकि दो तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये. गिरफ्तार गौरीशंकर व उपेंद्र कुमार न्यू मुबारकपुर विज्ञापन निवासी हैं. थानाध्यक्ष मनीष कुमार आनंद ने बताया कि शनिवार रात गुप्त सूचना मिली थी कि अकलुचक फिलिप कार्ट के पीछे एक ऑटो पर सवार चार युवक स्मैक की खरीद बिक्री कर रहे हैं. सूचना पर एएसपी के निर्देश पर पुलिस टीम गठित कर छापेमारी की गयी. पुलिस को देखते ही सभी ऑटो छोड़ कर भागने लगे और पुलिस ने खदेड़ कर दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया जबकि दो तस्कर संकीर्ण गली होते हुए फरार हो गये. फरार होने में तस्कर शाका उर्फ जीतू मुबारकपुर कृषि फार्म व बौआ मठियापुर शाहपुर निवासी हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार उपेंद्र व गौरी शंकर के पास से पुलिस ने 25 पुड़िया स्मैक, 16 हजार नकद और एक ऑटो बरामद किया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. राजद नेता के घर में घुस कर मारपीट व लूटपाट फुलवारीशरीफ. खलीलपुरा इलाके में इफ्तार के समय राजद नेता छोटे खान और उनके बड़े भाई सरवर अली के साथ घर में घुसकर कुछ लोगों ने मारपीट और लूटपाट की. आरोप है कि इस दौरान हमलावरों ने घर में मौजूद उनकी मां और बहन के साथ भी दुर्व्यवहार किया. घटना के दौरान हमलावरों ने घर से 52,000 नकद लूट लिया. मारपीट में सरवर अली को गंभीर चोट आयी है. उन्होंने बताया कि हमलावरों का चश्मा और चप्पल उनके घर में गिर गयी. पीड़ित सरवर अली, जो काजी नगर खलीलपुरा रोड के निवासी हैं. उन्होंने बताया कि वह अपने घर में इफ्तार कर रहे थे, तभी मोहम्मद नौशाद उर्फ राजा, उसका बेटा अहमद और ठेकेदार मोहम्मद यूसुफ अपने लेबर रायजी व अन्य अज्ञात लोगों के साथ घर में घुस आये. इसके बाद उनके परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की. पीड़ित ने फुलवारीशरीफ थाना में शिकायत दर्ज करायी है .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है