पटना सिटी. सुल्तानगंज थाना पुलिस ने ऑटो व सड़क पर चलने वाले लोगों को नकली सोना थमा असली सोने के आभूषण ठगने वाले टपका गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार दोनों के पास से 33 ग्राम सोने का आभूषण बरामद किया है. जबकि एक फरार हो गया है. जिसकी तलाश में पुलिस टीम छापेमारी कर रही है. एएसपी अतुलेश झा ने बताया कि सुल्तानगंज थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सुल्तानगंज के नीमतल दरगाह करबला में मो शेरू के घर पर तीन लोग ठगी के आभूषण का बंटवारा कर रहे हैं. इस सूचना पर थानाध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने छापेमारी की. छापेमारी में मकान के दूसरे तल्ले पर महिला व पुरुष मिले, जबकि एक महिला पुलिस टीम को देख फरार हो गयी. इसके बाद पुलिस टीम ने दोनों पकड़ा. एएसपी ने बताया कि इस मामले में दरगाह करबला निवासी मो इरफान उर्फ नाटू की पत्नी नाजिनी परवीन और मो शेरू के पुत्र मो शमशाद को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार लोगों के पास से पुलिस ने चार सोने का मंगलसूत्र, एक जोड़ा कान का बड़ा बाली, तीन सोने की अंगूठी, आभूषण मापने की दो मशीन, आभूषण रखने वाला पेपर बुक व बंटबारे का हिसाब-किताब रखने वाली पुस्तक भी बरामद की गयी. एएसपी ने बताया कि कुल 33 ग्राम सोने का आभूषण मिला है. पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि वो तीन से चार व्यक्ति इसमें महिला भी शामिल हैं. संगठित होकर ऑटो में सवार होने के बाद सड़क पर आते-जाते राहगीरों को गंतव्य स्थल पर छोड़ने की बात कह ऑटो में बैठा बहला फुसला कर सोने का असली आभूषण ठग नकली आभूषण थमा देते थे. एएसपी ने बताया कि फरार की तलाश में पुलिस टीम छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर यह पता लगाया जा रहा है कि अब तक कितने लोगों को अपना शिकार बनाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

