23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News : पीएमसीएच के प्लास्टिक सर्जरी विभाग में दो मशीनें पड़ी हैं खराब

पीएमसीएच के प्लास्टिक सर्जरी विभाग में बीते चार साल से क्यूसिच और दो साल से आइपीएल लेजर मशीन खराब पड़ी है.

संवाददाता, पटना : पीएमसीएच को विश्वस्तरीय अस्पताल बनाने की दिशा में तेजी से कार्य चल रहे हैं, लेकिन वहां मूलभूत सुविधाएं अब भी जर्जर पड़ी हुई हैं. अस्पताल के प्लास्टिक सर्जरी डिपार्टमेंट में बीते चार साल से क्यूसिच और दो साल से आइपीएल लेजर मशीन खराब पड़ी है. क्यूसिच लेजर चेहरे को फेयर करने के साथ टाइट करता है और आइपीएल लेजर चेहरे पर एक्स्ट्रा हो रहे या बेवजह उग रहे बालों को हटाने में इस्तेमाल किया जाता है. वहीं, अस्पताल से जुड़े जानकारों के अनुसार 10 साल पहले करीब छह करोड़ रुपये में क्यूसिच लेजर मशीन खरीदी गयी थी और आइपीएल लेजर को मल्टी मॉडल लेजर के रूप में इस्तेमाल किया जाता है यानी आइपीएल से चेहरे को सुंदर बनाने से संबंधित सारे काम किये जाते हैं.

पीएमसीएच में बंद है लेजर से इलाज

इन मशीनों के खराब होने से खासकर महिला मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों की ओर रुख करना पड़ रहा है, जबकि निजी क्लिनिक में लेजर से इलाज बहुत महंगा है. इसमें कम-से-कम 50 हजार रुपये लगते हैं. लेकिन, पीएमसीएच में नि:शुल्क लेजर ट्रीटमेंट की व्यवस्था है. जानकारों के अनुसार पीएमसीएच के प्लास्टिक सर्जरी डिपार्टमेंट में जब लेजर मशीनें काम कर रही थीं, तो एक दिन में 100 से अधिक युवक और युवती रजिस्ट्रेशन कराते थे. अधिकतर 30-40 साल की महिलाएं चेहरे आदि स्किन को टाइट कराने के लिए लेजर ट्रीटमेंट लेते थे. इसके अलावा 40-50 साल के महिलाएं भी चेहरों पर उगने वाले अनावश्यक बालों को हटाने के लिए लेजर ट्रीटमेंट कराने पहुंचती थीं, जो अब सुविधा बंद हो गयी हैं. वहीं, पीएमसीएच के प्रिंसिपल और प्लास्टिक सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ प्रो विद्यापति चौधरी बताया कि मशीन काफी पुरानी है, इसलिए यह बार-बार खराब हो जा रही है. उन्होंने बताया कि लेजर मशीन खरीदने के लिए बीएमएससीआइएल को पत्र लिखा गया है. नयी बिल्डिंग में डिपार्टमेंट शिफ्ट होने के बाद लेजर मशीन लग जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel