18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

2769 लाभार्थियों के खाते में दो लाख

उद्योग विभाग ने मुख्यमंत्री उद्यमी योजना और बिहार लघु उद्यमी योजना के लाभार्थियों को अरण्य भवन में गुरुवार को आयोजित एक कार्यक्रम में राशि वितरित की गयी.

– लघु उद्यमी बन रहे विकसित बिहार के ध्वज वाहक- नीतीश मिश्र

संवाददाता,पटना

उद्योग विभाग ने मुख्यमंत्री उद्यमी योजना और बिहार लघु उद्यमी योजना के लाभार्थियों को अरण्य भवन में गुरुवार को आयोजित एक कार्यक्रम में राशि वितरित की गयी. इस कार्यक्रम में प्रदेश के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री हरि सहनी, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो जमा खान, विधायक संजीव चौरसिया मौजूद रहे.

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के वित्तीय वर्ष 2024-25 के लाभार्थियों को प्रथम किश्त के रूप में 2 लाख रुपये दिये गये. इस तरह प्रशिक्षण प्राप्त 2769 लाभार्थियों के खाते में प्रथम किश्त के रूप में कुल 55.38 करोड़ रुपये डाले गये. इसी तरह बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 के प्रशिक्षण प्राप्त लाभार्थियों को द्वितीय किश्त के रूप में एक लाख रुपये प्रति लाभार्थी खाते में भेजे गये.

इस दौरान उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि मुझे खुशी है कि बिहार के उद्यमी सकारात्मक दृष्टिकोण और भविष्य को लेकर लक्ष्य बनाकर काम कर रहे हैं. यहां के लघु उद्यमी विकसित बिहार के ध्वजवाहक हैं. इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में महिलाएं भी आगे आ रही हैं. मंत्री जनक राम ने कहा कि इन योजनाओं बिहार की तस्वीर बदलने की पूरी क्षमता है. सरकार बिहार को भारत का औद्योगिक हब बनाना चाहती है. मंत्री हरि सहनी ने कहा कि बिहार के उद्यमी इस राशि का सही उपयोग कर रहे हैं. मंत्री मो जमा खान ने कहा कि मैं इन योजनाओं का प्रभाव और युवाओं का उत्साह देखकर खुश हूं.

विभाग आत्म निर्भरता को बढ़वा देने कर रही प्रयास- बंदना प्रेयशी

उद्योग विभाग की सचिव बंदना प्रेयसी ने कहा कि हम आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम न केवल आर्थिक प्रोत्साहन प्रदान कर रहे हैं. बल्कि उन्हें प्रशिक्षण भी दे रहे हैं. हम महिलाओं को विशेष रूप से प्रोत्साहित कर रहे हैं ताकि उनकी क्षमताओं का पूरा उपयोग किया जा सके. इस दौरान उद्योग निदेशक आलोक रंजन घोष, निखिल धनराज निप्पणीकर और शेखर आनंद भी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel