– लघु उद्यमी बन रहे विकसित बिहार के ध्वज वाहक- नीतीश मिश्र
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के वित्तीय वर्ष 2024-25 के लाभार्थियों को प्रथम किश्त के रूप में 2 लाख रुपये दिये गये. इस तरह प्रशिक्षण प्राप्त 2769 लाभार्थियों के खाते में प्रथम किश्त के रूप में कुल 55.38 करोड़ रुपये डाले गये. इसी तरह बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 के प्रशिक्षण प्राप्त लाभार्थियों को द्वितीय किश्त के रूप में एक लाख रुपये प्रति लाभार्थी खाते में भेजे गये.
विभाग आत्म निर्भरता को बढ़वा देने कर रही प्रयास- बंदना प्रेयशी
उद्योग विभाग की सचिव बंदना प्रेयसी ने कहा कि हम आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम न केवल आर्थिक प्रोत्साहन प्रदान कर रहे हैं. बल्कि उन्हें प्रशिक्षण भी दे रहे हैं. हम महिलाओं को विशेष रूप से प्रोत्साहित कर रहे हैं ताकि उनकी क्षमताओं का पूरा उपयोग किया जा सके. इस दौरान उद्योग निदेशक आलोक रंजन घोष, निखिल धनराज निप्पणीकर और शेखर आनंद भी मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

