मसौढ़ी. दुधीचक गांव में रविवार की सुबह कचरे के ढेर से निकली चिंगारी से पास स्थित दो घरों में आग लग गयी और देखते-देखते दोनों घरों में रखा सामान जलकर राख हो गया. इस अगलगी में गांव के सुखदेव चौधरी व रामा चौधरी का घर का सारा सामान जल गया है. दोनों पीड़ितों ने बताया कि दो बाइक, तीन साइकिल, एक टेंपों, पटवन का मोटर, बीस बोरा चना व मसूर की फसल के अलावा कपड़ा व अन्य सामान जल गया. बताया जाता है कि किसी घर में चूल्हे की निकली आग को कचरे के ढेर पर फेंक दिया गया था और तेज हवा से चिंगारी से दोनों घरों में आग लग गयी. 112 की पुलिस व दो-दो अग्निशमन की गाड़ी पहुंच आग बुझाया.
बिंदौल में चार घरों में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख
बिहटा. थाना क्षेत्र स्थित बिंदौल गांव में भीषण आग लगने से कई घर और दुकानें जलकर खाक हो गयी. अगलगी में लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान बताया जा रहा है.बताया जाता है कि आग सबसे पहले संजय पासवान के मकान में लगी, जहां ऊपर रखे अनाज व घरेलू सामान जलकर नष्ट हो गये. इसके बाद आग ने तेजी से आसपास के घरों को अपनी चपेट में ले लिया. हरिनंदन पासवान के घर में भी आग फैल गयी, जिससे उनके गोदाम में रखा अनाज जल गया. देखते-देखते रामरती देवी का मकान भी आग की चपेट में आ गया, जिसमें घरेलू सामान और आवश्यक कागजात जलकर नष्ट हो गये.
वहीं, संजीव कुमार की दुकान और घर में भीषण नुकसान हुआ, जहां आग से लाखों रुपये की संपत्ति स्वाहा हो गयी. गांव के लोगों ने आग बुझाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि स्थानीय प्रशासन और दमकल विभाग को बुलाना पड़ा. दमकल की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. प्रभावित लोगों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

