24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षक की नौकरी से हटाया गया तो बन गया सेटर, दो परीक्षा माफिया गिरफ्तार

जक्कनपुर थाने की पुलिस ने दो परीक्षा माफियाओं को गिरफ्तार कर लिया.

– एक नालंदा तो दूसरा समस्तीपुर का रहने वाला – गुमशुदा की तलाश में होटल में रेड मारने पहुंची थी पुलिस संवाददाता, पटना जक्कनपुर थाने की पुलिस ने दो परीक्षा माफियाओं को गिरफ्तार कर लिया. नालंदा के बेन थाना के भगवानपुर का रहने वाला अजय कुमार सिन्हा और समस्तीपुर के सरायरंजन का रहने वाला उदय कुमार झा उर्फ अविनाश को पुलिस ने पकड़ा है. दोनों के पास से पुलिस 23 अभ्यर्थियों का शैक्षणिक प्रमाण पत्र, विभिन्न बैंकों का ब्लैंक और भरा हुआ चेक बरामद की है. दोनों ने पुलिस को बताया कि वे लोग होने वाली टीआरइ की परीक्षा में पास करा देने का झांसा देकर अभ्यर्थियों से उनके डॉक्यूमेंट और चेक ले रहे थे. दोनों ने यह भी स्वीकार किया कि उनका गिरोह परीक्षा सेंटर को मैनेज कर अभ्यर्थियों को चोरी कराता है और पास करवाता है. पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि इन लोगों ने 3 अभ्यर्थियों से लाखों रुपए लेकर टीईटी की परीक्षा में पास कराया है. पुलिस इसके गिरोह के 5 अन्य शातिरों को तलाश रही है. दरअसल जक्कनपुर थाने की पुलिस एक गुमशुदा युवती की तलाश करने के लिए मीठापुर स्थित माधव इंटरनेशनल होटल में छापेमारी की. एक कमरे में अजय कुमार मिला. पूछताछ हुई तो उसके पास से डॉक्यूमेंट और चेक बरामद हुए. इसके बाद पुलिस उसे थाने ले आई. उसने बताया कि उसे सारा डॉक्यूमेंट समस्तीपुर का उदय दिया है. इसके बाद पुलिस उदय की तलाश में छापेमारी करने समस्तीपुर चली गई. इधर उदय को पता चल गया कि उसे पुलिस तलाश रही है. वह अपना मोबाइल और लैपटॉप नदी में फेंक दिया और भाग रहा था. इसी बीच उसे लोकेट कर पुलिस उसे गिरफ्तार कर ली. उदय भी पुराना परीक्षा माफिया है. हाई स्कूल के शिक्षक से बर्खास्त हुआ था अजय, गांधी मैदान भेज चुकी है जेल अजय कुमार पुराना परीक्षा माफिया है. साल 2015 में उसे गांधी मैदान थाने की पुलिस परीक्षा में धांधली करने के आरोप में जेल भेज चुकी है. 2011 में वह नालंदा के परवलपुर थाना से जेल जा चुका है. परीक्षाओं में धांधली करने के आरोप में ही उसे हाई स्कूल के शिक्षक पद से बर्खास्त किया गया था. साल 2010 से ही अजय और उदय प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली के नाम पर ठगी कर रहा है. गिरोह के चार पांच अन्य माफियाओं के बारे में पुलिस को जानकारी मिली है. जिन अभ्यर्थियों का शैक्षणिक प्रमाण पत्र और जिन लोगों का ब्लैंक चेक मिला है, पुलिस सभी से पूछताछ करेगी. सिटी एसपी पूर्वी परिचय कुमार ने कहा कि दोनों परीक्षा में पास करा देने के नाम पर ठगी करते हैं. अब तक मनी ट्रेल नहीं मिला है. जांच की जा रही है. भूषण, बॉबी और मैडम के जरिए करता है परीक्षाओं में जालसाजी दोनों ने पुलिस को बताया कि वे अभ्यर्थियों से 2 से 3 लाख एडवांस में लेते हैं और उनका शैक्षणिक डॉक्यूमेंट अपने पास रख लेते हैं. परीक्षा में सफल होने के बाद जब अभ्यर्थी पूरे पैसे दे देते हैं तब ऑरिजिनल डॉक्यूमेंट लौटाया जाता है. दोनों के पास से पुलिस बीपीएससी इंजीनियरिंग, टीआरई, टीईटी और इंजीनियरिंग की परीक्षाओं के कागजात भी बरामद की है. दोनों से पूछताछ में कई नामों का खुलासा हुआ है. बताया कि दोनों टीआरई और टीईटी की परीक्षाओं में भूषण, बॉबी और एक मैडम के माध्यम से सेटिंग करता है. पुलिस दोनों दावों की जांच कर रही है. जिन तीन लोगों को दोनों ने टीईटी की पास कराया था उससे 18 लाख लेने का दावा किया है. परीक्षाओं में पास कराने का रेट बीपीएससी- 50 से 60 लाख टीआरई- 12 से 15 लाख टीईटी- 8 से 10 लाख एएनएम- 5 से 6 लाख

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel